IMF को भारत पर भरोसा... चीफ जॉर्जीवा बोलीं- 'ये बन रहा दुनिया का ग्रोथ इंजन...'

IMF On India: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि ये ग्लोबल इकोनॉमी के लिए ग्रोथ इंजन बन रहा है. वहीं चीन की ग्रोथ रेट में गिरावट पर चिंता जताई है.

Advertisement
आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने की भारत की तारीफ (File Photo: AP) आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने की भारत की तारीफ (File Photo: AP)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के तौर पर अपना रुतबा कायम रखे हुए हैं और सभी ने इसका लोहा माना है. अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी देश की जमकर तारीख की है. IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने अगले हफ्ते वाशिंगटन में होने वाली आईएमएफ-वर्ल्ड बैंक की सालाना बैठक से पहले भारत को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में वैश्विक विकास के पैटर्न बदल रहे हैं और भारत अब दुनिया के ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित होता जा रहा है. 

Advertisement

'भारत पर संदेह करने वाले गलत साबित'
भारत को दुनिया का ग्रोथ इंजन करार देते हुए आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने आगे कहा कि देश ने खुद को साबित किया है. भारत को लेकर संदेह करने वालों को ये साहसिक आर्थिक नीतियों के साथ गलत साबित करता जा रहा है. खास बात ये है कि उन्होंने ये तारीफ ऐसे समय में की है जबकि वैश्विक विकास अनुमान पूर्व-महामारी के स्तर से नीचे जाते जा रहे हैं. 

जॉर्जीवा के मुताबिक, मीडियम टर्म में ग्लोबल ग्रोथ रेट करीब 3 फीसदी रहने का अनुमान है, जो कि कोरोना महामारी-पूर्व के 3.7 फीसदी से भी कम है. चीन जैसे देश की विकास दर (China Growth Rate) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन भारत कमाल कर रहा है और ग्रोथ इंजन बन रहा है. 

Advertisement

IMF चीफ बोली- 'मैं भारत को लेकर उत्साहित'
क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ करने के साथ ही देश में लागू किए गए संरचनात्मक सुधारों, खासकर देशव्यापी डिजिटल पहचान लागू करने को एक साहसिक सफलता करार दिया है. उन्होंने कहा कि मैं भारत के साहसिक प्रयासों की वजह से बहुत उत्साहित हूं. सभी ने भारत के लिए कहा था कि यहां पर बड़े पैमाने पर डिजिटल पहचान पत्र लागू नहीं किए जा सकते, लेकिन देश ने ऐसे सभी को गलत साबित कर दिया है.

ट्रंप टैरिफ को लेकर कही बड़ी बात
आईएमएफ चीफ ने इस दौरान अमेरिकी टैरिफ को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था ने हालिया झटकों को काफी हद तक झेला है. इनमें नीतिगत बदलाव के साथ ही टैरिफ से बढ़ी टेंशन तक शामिल हैं. इसके बावजूद ग्लोबल इकोनॉमी अभी भी कई अनछुए दबावों का सामना कर रही है. US Tariff को लेकर उन्होंने अलर्ट करते हुए कहा कि इसका पूरा प्रभाव अभी भी अनिश्चित है और इसकी पूरी तस्वीर सामने आनी अभी बाकी है. 

GDP की रफ्तार को विश्व बैंक ने भी सराहा
आईएमएफ ही नहीं, बल्कि World Bank भी भारत की बढ़ती आर्थिक स्थिति के बारे में पॉजिटिव बना हुआ है. विश्व बैंक की ओर से हाल ही में FY26 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को पूर्व के 6.3 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी किया गया था. इस बीच बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ पिछले पांच तिमाहियों में सबसे ज्यादा 7.8 फीसदी पर पहुंच गई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement