GST में कटौती का असर... M&M, ब्रिटानिया और बजाज फाइनेंस समेत 15% तक चढ़े ये 25 स्टॉक
जीएसटी दरों कटौती का असर आज शेयर बाजार में दिखाई दे रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, ब्रिटानिया और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है.
Advertisement
जीएसटी पर ऐलान के बाद इन शेयरों में शानदार तेजी. (Photo: File/ITG)
जीएसटी काउंसिल की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें 4 की जगह अब दो स्लैब रखने पर सहमति बनी है. यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा. GST बदलाव का असर आज शेयर बाजार में भी देखा जा रहा है. ऑटो, FMCG समेत कंजम्पशन वाले सभी शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है.
जीएसटी में बदलाव के तहत इंश्योरेंस को जीएसटी से छूट दी गई है. वहीं ज्यादातर फूड आइटम्स को 5 फीसदी जीएसटी दायरे में रखा गया है. इसके अलावा, ऑटो सेक्टर की छोटी कारों और बाइक को 28 फीसदी से हटाकर 18 फीसदी के स्लैब में रख दिया गया है. इन सभी ऐलान का असर बहुत से शेयरों पर पड़ा है. आइए जानते हैं उन 25 शेयरों के बारे में, जो आज उछाल पर करोबार कर रहे हैं.
आजतक बिजनेस डेस्क