GST में बदलाव का शेयर बाजार पर दिखेगा असर... अभी से मिलने लगे तेजी के संकेत

GST में किए गए बड़े बदलावों का असर गुरुवार को शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा. सेंसेक्स-निफ्टी के लिए ग्लोबल संकेत भी पॉजिटिव मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में जोरदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

Advertisement
शेयर बाजार में तेजी के मिल रहे संकेत (File Photo: ITGD) शेयर बाजार में तेजी के मिल रहे संकेत (File Photo: ITGD)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से जीएसटी रिफॉर्म का ऐलान किया था, तो उसके तुरंत बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. अब जीएसटी काउंसिल की बैठक में तमाम प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लग चुकी है और 22 सितंबर से तमाम चीजों के दाम घट जाएंगे, जो देश की आम जनता के लिए प्री-दिवाली गिफ्ट होगा. बुधवार को हुई काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसलों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा और ग्लोबल संकेत सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी की ओर इशारा कर रहा हैं. गिफ्ट निफ्टी ओपन होने के बाद से ही तूफानी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

बाजार के लिए पॉजिटिव ग्लोबल संकेत
बीते कारोबारी दिन बाजार बंद होने के बाद जीएसटी काउंसिल की ओर से बड़े बदलावों का ऐलान किया गया था, लेकिन इससे पहले ही धीमी शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी मार्केट क्लोज होने पर ग्रीन जोन में बंद हुए थे. वहीं गुरुवार को बाजार पर सरकार के ऐलानों के असर की बात करें, तो ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं और गिफ्ट निफ्टी अपनी ओपनिंग के साथ ही जोरदार तेजी लेकर कारोबार कर रहा है. खबर लिखे जाने तक ये 120 अंक की बढ़त लेकर 24,952 पर ट्रेड कर रहा था. प्री ओपन मार्केट में सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया.

बुधवार को ग्रीन जोन में बंद हुआ था बाजार
बुधवार को शुरुआती सुस्ती को तोड़ते हुए बाजार ने अंत में पलटी मारी थी और लॉर्ज, स्‍मॉल समेत मिडकैप सेक्‍टर्स में भी हरियाली देखने को मिली थी. FMCG कंपनियों के स्‍टॉक ने भी अच्‍छी तेजी दिखाई थी. बीते कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 410 अंक चढ़कर 80,567 पर क्‍लोज हुआ था, जबकि निफ्टी 135 अंक चढ़कर 24715 पर बंद हुआ था. निफ्टी बैंक में भी 406 अंकों की उछाल देखने को मिली थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement