हाई प्रोफाइल लोगों के बीच रहता है 'गालीबाज', 80 लाख से शुरू होती है फ्लैट की कीमत

GRAND OMAXE नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मौजूद है. यहां कुल 22 टॉवर हैं और एक टॉवर में अधिकतम 10 फ्लोर्स हैं. गिनती की बात की जाए तो यहां कुल 1320 फ्लैट हैं, और सभी में लोग रहे हैं. यानी सभी फ्लैट बिक चुके हैं.

Advertisement
हाई-प्रोफाइल सोसाइटी है GRAND OMAXE हाई-प्रोफाइल सोसाइटी है GRAND OMAXE

अरविंद ओझा / अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मौजूद है GRAND OMAXE
  • सोसाइटी में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद

नोएडा के ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी (Grand Omaxe Society) में फ्लैट लेना हर किसी के लिए संभव नहीं है. आम फ्लैट के मुकाबले यहां आशियाने की कीमत 3 से 4 गुना ज्यादा है. दरअसल, जब से नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है, तब से ये सोसाइटी चर्चा में है. नोएडा के सबसे सेफ सोसाइटी में से ये एक है. 

Advertisement

Grand Omaxe Society सेक्टर-93 में फ्लैट की कीमतें सुनकर आप दंग रह जाएंगे. फ्लैट की कीमतों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां रहने वाले लोग कितने हाई-प्रोफाइल (High Profile) हैं. GRAND OMAXE नोएडा-93B में तीन तरह के 2BHK, 3BHK और 3BHK+SR फ्लैट उपलब्ध हैं.

GRAND OMAXE में कुल 22 टॉवर

प्रोजेक्ट एरिया (Project Area) 1100-1940 स्क्वॉयर फीट है. यह प्रोजेक्ट नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मौजूद है. GRAND OMAXE में कुल 22 टॉवर हैं और एक टॉवर में अधिकतम 10 फ्लोर्स हैं. GRAND OMAXE में कुल 1320 फ्लैट्स हैं, और सभी में लोग रह रहे हैं. यानी सभी फ्लैट बिक चुके हैं. 

इस सोसाइटी में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. जैसे Open Gym for kids, Swimming Pool, Power Backup, Water Supply, Car Parking, Garden, Club Facilities, Club, Vaastu, Covered Jogging Park, RO Water System, Healthclub & Jacuzzi, Gas Pipeline, Earthquake Resistance, 24 Hr Security, Parks और Pedestrian Jogging/Walking Track. 

Advertisement

अगर कीमत की बात की जाए फिलहाल 2BHK फ्लैट की कीमत इस सोसाइटी में 75 से 80 लाख रुपये है. जबकि 3BHK फ्लैट की कीमत कम से कम 1.10 करोड़ रुपये हैं. वहीं 3BHK+SR फ्लैट की कीमत 1.25 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यानी यहां रहने वाले हर कोई करोड़पति जरूर है. 

महिला से बदसलूकी का मामला

बता दें, पिछले हफ्ते इस सोसाइटी में महिलाओं के साथ बदसलूकी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी सोसाइटी में एक महिला को गाली देते कैमरे में कैद हुए. यहां रहने वाली महिलाओं का आरोप है कि सोसाइटी में अवैध कब्जे को रोकने पर श्रीकांत त्यागी गाली-गलौच करने लगे. 

अब नोएडा पुलिस तीन दिन से गालीबाज नेता की तलाश कर रही है, इसके लिए 7 टीमें बनाई गई हैं. नोएडा से लखनऊ तक एक्शन का दावे हो रहे हैं. लेकिन गालीबाज नेता का कोई पता ठिकाना नहीं है. इस बीच सोमवार को सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर चला. जब बुलडोजर चल रहा था तो सोसाइटी के लोग एक्शन पर तालियां बजा रहे थे. 

गौरतलब है कि गालीबाज नेता के खिलाफ सोसाइटी के लोगों ने पहले भी शिकायत थी. अवैध निर्माण से लेकर दादागीरी तक की शिकायत थी. लेकिन उसके रसूख के आगे सारी शिकायत धरी की धरी रह गई. अब पीड़ित महिला के डटने से श्रीकांत त्यागी का गरूर खत्म हो गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement