केंद्र सरकार की फ्री लैपटॉप स्कीम, आपको भी आया है ये मैसेज? जानें- सच्चाई

Fake Message: फ्री लैपटॉप (Free Laptop) योजना को लेकर लोगों को मैसेज (Message) भेजा जा रहा है. अगर आपके पास भी इस तरह के मैसेज आए हैं तो फिर सावधान हो जाएं. इस खबर की सच्चाई कुछ और है.

Advertisement
सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • फ्री लैपटॉप योजना की असली सच्चाई
  • फर्जी मैसेज के साथ आए लिंक को करें इग्नोर

केंद्र सरकार (Central Government) छात्र-छात्राओं को फ्री में लैपटॉप दे रही है, फिर तो हर कोई इस योजना का लाभ उठाना चाहेगा. लोगों के मोबाइल पर इससे जुड़े मैसेज आ रहे हैं. 

दरअसल, फ्री लैपटॉप (Free Laptop) योजना को लेकर लोगों को मैसेज (Message) भेजा जा रहा है. अगर आपके पास भी इस तरह के मैसेज आए हैं तो फिर सावधान हो जाएं. इस खबर की सच्चाई कुछ और है.

Advertisement

ठगी के इरादे से फर्जी मैसेज 

वायरल (Viral) हो रहे एक टैक्स्ट मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार सभी छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप की योजना लेकर आई है. मैसेज में इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर करने की सलाह दी गई है. 

मैसेज के साथ एक वेबसाइट लिंक भी दिया गया है, जिसे भरने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन अगर आपको फर्जीवाड़े से बचना है तो इस मैसेज को बिल्कुल इग्नोर करें. क्योंकि यह मैसेज बिल्कुल फर्जी है. 

सरकार नहीं बांट रही है फ्री में लैपटॉप

केंद्र सरकार फ्री लैपटॉप जैसी कोई योजना नहीं चला रही है. इस तरह के मैसेज को इग्नोर करें और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें. अगर आप इस फर्जी मैसेज के साथ दिए लिंक को ओपन कर अपनी निजी जानकारी साझा करते हैं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं. 

Advertisement

सरकारी फैक्ट चेक एजेंसी PIBFactCheck ने इसे मैसेज की पड़ताल की और इस दावे को फर्जी करार दिया है. पीआईबी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस मैसेज को पूरी तरह से FAKE बताया है. 

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में सरकारी योजनाओं की आड़ में कई ठगी के मामले सामने आए हैं. ठगी को अंजाम देने वालों के लिए यह एक आसान तरीका है, क्योंकि सरकारी योजनाओं पर लोगों को विश्वास है, और इसी का फायदा साइबर ठग उठाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement