सरकारी कर्मचारियों के फिजूल खर्च पर लगाम की तैयारी, मानना होगा ये आदेश!

वित्त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने फिजूल खर्च में कटौती करें. साथ ही कहा गया है कि कर्मचारियों को हवाई यात्रा के लिए अपनी श्रेणी में उपलब्ध सबसे सस्ती उड़ान चुननी चाहिए. ताकि सरकारी खजाने के बोझ को कम किया जा सके.

Advertisement
सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • सरकारी खजाने पर बढ़ा है बोझ
  • 21 दिन पहले करें टिकट बुकिंग

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को अनावश्यक खर्च में कटौती करने के निर्देश दिए हैं. मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि वे अपनी यात्रा की तारीख से कम से कम तीन सप्ताह पहले हवाई टिकट बुक (Book air Tickets) करा लें. उन्हें अपनी श्रेणी के हिसाब से 'सबसे सस्ते किराया' वाला ऑप्शन चुनना चाहिए. मंत्रालय का कहना है कि कर्मचारियों को यात्रा के प्रत्येक चरण के लिए केवल एक ही टिकट बुक करना चाहिए और बेवजह टिकट रद्द करने से बचना चाहिए. 

Advertisement

तीन एजेटों से ही कराएं बुकिंग

सरकारी कर्मचारी फिलहाल केवल तीन अधिकृत ट्रैवल एजेंटों से ही टिकट खरीद सकते हैं. इनमें बामर लॉरी एंड कंपनी, अशोक ट्रैवल एंड टूर्स और आईआरसीटीसी शामिल हैं. हवाई टिकट बुकिंग से जुड़े नए हवाई टिकट दिशा-निर्देशों के अनुसार, यात्रा के 72 घंटे से भी कम समय के भीतर बुकिंग करने और  24 घंटे के भीतर टिकट रद्द करने पर कर्मचारियों को स्व-घोषित स्पष्टीकरण देना होगा.

खजाने पर बोझ कम करने की कोशिश

पीटीआई की खबर के मुताबिक व्यय विभाग (Department of Expenditure) के कार्यालय की ओर से कहा गया कि कर्मचारियों को अपनी श्रेणी में उपलब्ध सबसे सस्ती उड़ान चुननी चाहिए. टिकट एक ही ट्रैवल एजेंट के जरिए बुक कराने चाहिए और बुकिंग पर किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना चाहिए. साथ ही कहा गया कि कर्मचारियों को यात्रा पर जाने से कम से कम 21 दिन पहले फ्लाइट टिकट बुक करने की जरूरत है, ताकि सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी किराए का लाभ उठाया जा सके और सरकारी खजाने पर बोझ को कम किया जा सके.

Advertisement

बकाया राशि भुगतान के आदेश

व्यय विभाग ने सभी मंत्रालयों और विभागों को यात्रा पूरी होने के 30 दिनों के भीतर ट्रैवल एजेंटों को अपना बकाया चुकाने के लिए कहा है. वहीं अधिकारियों को यात्रा की पुष्टि के 72 घंटे के भीतर अंडरटेकिंग देनी होगी. मंत्रालयों को 31 अगस्त 2022 तक ट्रैवल एजेंटों को पिछले सभी बकाया राशि का भुगतान करना होगा.

इसमें कहा गया है कि सरकारी खातों में यात्रा के अलावा और किसी भी तरह का खर्च नहीं जोड़ा जाएगा. वित्त मंत्रालय अनावश्यक खर्च में कटौती करना चाहता है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती. इसके अलावा कुछ वस्तुओं में सीमा शुल्क में कमी, उर्वरक सब्सिडी और गरीबों के लिए मुफ्त भोजन योजना के कारण राजकोषीय खर्च पहले से ही अधिक है.

अगले महीने बढ़ सकता है डीए

खबर है कि सरकार अगले महीने से सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी कर सकती है. साथ ही 18 महीने के बकाया डीए का भी भुगतान हो सकता है. कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी में एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर होती है. 2022 में AICPI के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से सरकार कर्मचारियों का डीए 4-5 फीसदी तक बढ़ा सकती है. फिलहाल 34 फीसदी डीए मिल रहा है और अगर इसमें 4 फीसदी की भी बढ़ोतरी होती है, तो ये 38 फीसदी हो जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement