Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

सोने और चांदी के दाम में आज यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार शाम की तुलना में आज यानी 16 फरवरी, 2024 की सुबह सोना और चांदी महंगा हुआ है.

Advertisement
Gold-Silver Price Today Gold-Silver Price Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 16 फरवरी, 2024 को सोना और चांदी महंगा हुआ है.  महंगा होने के बाद सोने की कीमत 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 61684 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70936 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 61508 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह  61684 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 61437 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 56503 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 46263 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज महंगा होकर 36085 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70936 रुपये की हो गई है.

Advertisement
Gold-Silver Rates Today

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.  22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

  शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     61508 61684 176 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      61262 61437 175 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      56341 56503 162 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      46131 46263 132 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      35982 36085 103 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 585      70203 70936 733 रुपये महंगी

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement