Gold हो गया सस्ता, जानें 22 कैरेट सोने के भाव में आज कितने रुपये की आई गिरावट

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 29 जुलाई 2025 को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 98274 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 113590 रुपये प्रति किलो है. आइए जानते हैं 22 कैरेट गोल्ड आज कितने रुपये सस्ता हुआ है.

Advertisement
सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज (मंगलवार) सोने के भाव में गिरावट तो वहीं चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला है. 24 कैरेट का 10 ग्राम शुद्ध सोना 98 हजार रुपये के पार है तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 1 लाख 13 हजार रुपये किलो से अधिक है.

आज क्या है सोने का रेट?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, सर्राफा बाजार में 29 जुलाई 2025 की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 98274 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 113590 रुपये प्रति किलो है.

Advertisement

22-24 कैरेट सोने की कीमत

  शुद्धता सोमवार शाम का भाव मंगलवार सुबह का भाव रेट में कितना बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999   (24 कैरेट) 98446 98274  172 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995   (23 कैरेट) 98052 97880  172 रुपये सस्ता 
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  (22 कैरेट)  90177 90019  158 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750   (18 कैरेट) 73835 73706  129 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585    (14 कैरेट) 57591 57490  101 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      112984

113590

 606 रुपये महंगी

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. इसमें टैक्स, मेकिंग चार्ज एवं जीएसटी शामिल नहीं होता. ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement