Gold-Silver Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज क्या है 22-24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Rate Today: 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 97257 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
Gold Price Today Gold Price Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में फिर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी 2 जुलाई, 2025 को 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 97 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.

Advertisement

सोने की कीमतों में गिरावट

999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 97257 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 96868 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 89087 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 72943 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 56895 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 105900 रुपये किलो है, जो कल 106963 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     97430 97257 173 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      97040 96868 172 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      89246 89087 159 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      73073 72943 130 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      56997 56895 102 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      106963 105900 1063
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement