Gold Price Today: जुलाई की शुरुआत के साथ सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें कितने रुपये की आई गिरावट

Sona-Chandi ka rate, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्ताह की तुलना में आज (सोमवार), 1 जुलाई को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. आइए जानते हैं 10 ग्राम सोना कितने रुपये सस्ता हुआ है.

Advertisement
Gold Price Today 1 July 2024 Gold Price Today 1 July 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह की तुलना में आज (सोमवार), 1 जुलाई 2024 को सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 87 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 71626 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 87554 रुपये किलो है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी 24 जून की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 71835 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 1 जुलाई की सुबह गिरावट के साथ 71626 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट  सोमवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     71835 71626 206 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      71547 71339 208 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      65801 65609 192 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      53876 53720 156 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      42024 41901 123 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      88000 87554 446 रुपये सस्ती

शुक्रवार को क्या रहा सोना-चांदी का भाव

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 71744 रुपये था जो शाम के समय 71835  रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया था. वहीं, चांदी की कीमत में भी मामूली उछाल देखने को मिला था. 

Gold Silver Price Today 01 July 2024

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement