Gold Rates: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद... इतना सस्‍ता हुआ सोना, जानें 24k का भाव

गुरुवार को दिल्ली में सोने की कीमत (Gold Price in Delhi) 70 रुपये बढ़कर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर था. इससे पहले बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता या 24 कैरेट वाले गोल्‍ड की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्‍तर पर थी.

Advertisement
Gold-Silver Price Gold-Silver Price

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

ग्‍लोबल ट्रेड वॉर टेंशन के बीच डॉलर कमजोर हो रहा है और गोल्‍ड हर दिन रिकॉर्ड हाई लगा रहा है. ग्‍लोबल स्‍तर पर सोने की जमकर खरीदारी हो रही है, जिस कारण इसके दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. सर्राफा बाजार में हर दिन सोने का भाव (Gold Rates) आसमान छू रहा है, जो अब 98000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है. 

Advertisement

हर दिन नए रिकॉर्ड पर सोना 
गुरुवार को दिल्ली में सोने की कीमत (Gold Price in Delhi) 70 रुपये बढ़कर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर था. इससे पहले बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता या 24 कैरेट वाले गोल्‍ड की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्‍तर पर थी. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 70 रुपये बढ़कर 97,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को इसका बंद भाव 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 

MCX पर इतना सस्‍ता हुआ गोल्‍ड
5 जून वायदा के लिए सोना गुरुवार को एमसीएक्‍स पर 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो दिन के कारोबार के दौरान 95,935 रुपये प्रति 10 ग्राम अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. इस हिसाब से गुरुवार को सोना रिकॉर्ड हाई से 696 रुपये सस्‍ता हुआ है, जबकि पिछले बंद भाव की तुलना में इसमें 422 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. चांदी की बात करें तो गुरुवार को एक किलो चांदी का भाव 36 रुपये कम होकर 95000 रुपये पर बंद हुआ था. कल गुड फ्राइडे और आज विकेंड के कारण एमसीएक्‍स से लेकर बुलियन मार्केट तक कारोबार बंद है. 

Advertisement

हफ्तेभर में गोल्‍ड का भाव 
MCX पर गोल्‍ड की कीमत (Gold of 24k Rates) में हफ्तेभर के दौरान शानदार तेजी आई है. 14 अप्रैल को 5 जून वायदा के लिए 10 ग्राम सोने का भाव 93252 रुपये था, जो अब बढ़कर 95539 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान गोल्‍ड 1 हफ्ते में 2287 रुपये महंगा हुआ है. इसी तरह चांदी की बात करें तो यह एक सप्‍ताह के दौरान 131 रुपये महंगा हुआ है. 14 अप्रैल को एमसीएक्‍स पर 1 किलो चांदी का भाव 94870 रुपये था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement