एक महीने में सबसे सस्ता सोना, आज फिर कीमत में आई बड़ी गिरावट!

सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. गुरुवार की शाम 5 बजे सोना गिरकर 46657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोन का यह भाव पिछले में एक महीने के निचले स्तर पर है. चांदी में भी दबाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement
सोने की कीमतों में भारी गिरावट सोने की कीमतों में भारी गिरावट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • एक दिन में 600 रुपये सस्ता हो चुका है सोना
  • चांदी में भी दबाव देखने को मिल रहा है
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में दबाव

सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. गुरुवार की शाम 5 बजे सोना गिरकर 46657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने का यह भाव पिछले एक महीने के निचले स्तर पर है. चांदी में भी दबाव देखने को मिल रहा है. MCX पर अक्टूबर का गोल्ड फ्यूचर 1.25% गिरकर 46,311 रुपये पर पहुंच गया है. 

Gold-Silver Rate 16th September 2021: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46657 रुपये हो गया है. जबकि बुधवार की शाम को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 47,255 रुपये था. एक दिन में सोना करीब 600 रुपये सस्ता हो चुका है. 

Advertisement

जबकि चांदी की कीमत गिरकर 62,258 प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. एक दिन पहले चांदी का भाव 63081 रुपये किलो था. यानी एक दिन में चांदी का भाव 800 रुपये से ज्यादा गिर चुका है. वहीं शेयर बाजार में तेजी कायम है.

दरअसल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में दबाव देखा जा रहा है. गोल्ड 1800 डॉलर से नीचे फिसल गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 1793.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. 

गौरतलब है कि फेडरल रिजर्व बैंक की दो दिवसीय बैठक 21 और 22 सितंबर को होने वाली है. एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि इसमें एसेट्स की खरीद में कटौती और इंटरेस्ट रेट बढ़ाने को लेकर संकेत मिल सकता है. 

हालांकि बुलियन एक्सपर्ट की मानें तो अगर गोल्ड का 1770 डॉलर प्रति औंस का सपोर्ट बरकरार रहता है, तो इसमें रिकवरी हो सकती है. यहीं से सोने की कीमत नीचे जाने पर बिकवाली देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

पिछले साल अगस्त में सोना रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच गया था. तब से अब तक कीमतों में करीब 10 हजार रुपये तक गिरावट आ चुकी है. पिछले दिनों घरेलू बाजार में सोना गिरकर 45 हजार रुपये से नीचे पहुंच गया था. जबकि इस साल 1 जनवरी को सोना 50,300 रुपये पर था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement