Gold Price Update: एक वो समय था... जब 17 साल तक गिरते रहे सोने के दाम, हो गया था इतना सस्ता!

लॉन्ग टर्म में गोल्‍ड ने लोगों को ज्‍यादा मुनाफा दिया है, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब‍ सोना 17 सालों तक गिरता ही रहा. गोल्‍ड में निवेश (Gold Investment) करने वाले लोग परेशान थे और इस Yellow Metal को बेचने लगे. 17 सालों तक सोने का भाव इतना गिरा कि इसकी कीमत 63 रुपये पर आ गई और फिर इसे उस मुकाम तक पहुंचने में 3 से 4 साल लग गए.

Advertisement
सोने ने रचा इतिहास (Photo: GettyImages) सोने ने रचा इतिहास (Photo: GettyImages)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price Today) अब सर्राफा बाजार में 1 लाख रुपये के पार हो चुका है, लेकिन कभी सोना 100 रुपये के नीचे भी मिलता था. सोने के बढ़ते भाव (Gold Price) का एक लंबा इतिहास रहा है. आजादी के समय में Gold सिर्फ 88 रुपये में मिलता था, लेकिन धीरे-धीरे इसके दाम में उछाल आया और आज यह 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है. 

Advertisement

लॉन्ग टर्म में गोल्‍ड ने लोगों को ज्‍यादा मुनाफा दिया है, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब‍ सोना 17 सालों तक गिरता ही रहा. गोल्‍ड में निवेश (Gold Investment) करने वाले लोग परेशान थे और इस Yellow Metal को बेचने लगे. 17 सालों तक सोने का भाव इतना गिरा कि इसकी कीमत 63 रुपये पर आ गई और फिर इसे उस मुकाम तक पहुंचने में 3 से 4 साल लग गए. 

17 साल तक गिरता रहा सोना 
बात 1947 की है, जब देश आजाद हुआ तब 10 ग्राम सोने का भाव 88.62 रुपये था, लेकिन इसके बाद जब स्‍टॉक मार्केट से लेकर ग्‍लोबल स्‍तर पर स्थिरता आई तो सोने का भाव घटने लगा. वहीं डॉलर मजबूत होता रहा और करीब 17 सालों तक इसके दाम में उतार-चढ़ाव आता गया. 17 साल बाद 1964 में 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Price) 63.25 रुपये पहुंच गई. हालांकि 4 साल बाद, 1967 में 100 रुपये के पार पहुंच गया. 

Advertisement

इस फैसले ने सोने के भाव और बढ़ा दिए 
63 रुपये के नीचे फिर कभी सोना नहीं पहुंचा और फिर हर दिन बढ़ोतरी होने लगी. उस समय के अमेरिकी राष्‍ट्रपति निक्‍सन शॉक ने 15 अगस्त 1971 को डॉलर को गोल्‍ड से अलग करने का फैसला लिया और डॉलर के बदले Gold की अदला-बदली बंद कर दी. जिसके बाद गोल्‍ड कभी 100 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे नहीं आया, बल्कि हर साल करीब दोगुनी रफ्तार से भागने लगा और साल 1980 तक 1,330 रुपये के पार पहुंच गया. 

5 साल में गोल्‍ड रेट में आई गजब तेजी! 
सोने की कीमतों में बीते पांच साल में आए बदलाव पर नजर डालें, तो साल 2020 से अब तक इसकी कीमत दोगुनी हो चुकी है. साल 2020 में 10 ग्राम सोने का भाव 50,151 रुपये था और अब अप्रैल 2025 में ये 1 लाख के पार पहुंच गया है. इस बीच मार्च 2023 में Gold ने 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का लेवल पार किया था और फिर अप्रैल 2024 में ये 70,000 रुपये पर पहुंचा था. इस साल 2025 में अब तक सोने ने 32 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

क्‍यों बढ़ी इसकी कीमत? 
मार्केट के जानकार कहते हैं कि मौजूदा समय में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर, कमजोर डॉलर, डिमांड और शेयर बाजारों में अनिश्चितता की स्थिति है. ग्लोबल शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है. मुद्राओं में कमजोरी से केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी बढ़ा दी है. भारतीय रिजर्व बैंक भी ऐसा ही कर रहा है. दुनिया के कई हिस्सों में जियोपॉलिटिकल तनाव बना हुआ है. जानकारों की मानें तो जब भी संकट उत्पन्न हुआ हुआ.  सुरक्षित निवेश के लिहाज से सोने को सपोर्ट मिला है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement