Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में मामूली बढ़त तो चांदी हो गई सस्ती, जानें आज के लेटेस्ट दाम

Gold-Silver Rates Today: सोने के दाम में मामूली इजाफा हुआ है तो चांदी के रेट्स कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51512 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 66445 रुपये में मिल रही.

Advertisement
Gold-Silver Price Today Gold-Silver Price Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST
  • सोना हुआ महंगा तो चांदी हो गई सस्ती
  • सोने-चांदी के दाम में आज हुआ बदलाव

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. जहां मंगलवार को सोने के दाम में मामूली इजाफा हुआ है तो चांदी के रेट्स कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51512 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 66445 रुपये में मिल रही. 

Advertisement

मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह तो दूसरी बार शाम को रेट्स सामने आते हैं. 995 प्योरिटी वाला सोना आज 51306 रुपये में मिल रहा है. 916 शुद्धता के सोने की कीमत बढ़कर 47185 रुपये हो गई है. 750 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 38634 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 585 शुद्धता का सोना 30135 रुपये में मिल रहा. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत कम होकर 66445 रुपये हो गई है.

  शुद्धता  मंगलवार सुबह का भाव मंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 51512 51451
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51306 51245
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  47185 47129
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  38634 38588
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  30135 30099
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  66445 66468

बीते दिन से कितने रुपये बदल गए दाम?
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आते हैं. 999 और 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम आज 27 रुपये बढ़ गए हैं. 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 25 रुपये बढ़ी है. 750 शुद्धता के सोने के दाम 20 रुपये बढ़े हैं. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत में 16 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज 183 रुपये बढ़ गई है. 

Advertisement
Gold Silver Rates

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement