GMP काट रहा गदर... 150 गुना सब्‍सक्राइब हुआ ये IPO, कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस?

पिछले तीन दिनों में GNG Electronics IPO को 150.21 गुना सब्‍सक्राइब किया गया है. रिटेल कैटेगरी में इस IPO को 47.36 गुना सब्‍सक्राइब किया गया है, 266.21 गुना QIB और 226.44 गुना NII ने सब्‍सक्राइब किया है.

Advertisement
जीएनजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स आईपीओ को शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला है. (Photo: BT) जीएनजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स आईपीओ को शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला है. (Photo: BT)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

एक बार फिर आईपीओ मार्केट जोर पकड़ने लगा है. एक के बाद एक नई कंपनियां अपना IPO लेकर आ रही है. ऐसे ही कल यानी शुक्रवार को एक मेनबोर्ड आईपीओ क्‍लोज हुआ, जिसे निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है. इसे 150  गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया गया. 

पिछले तीन दिनों में GNG Electronics IPO को 150.21  गुना सब्‍सक्राइब किया गया है. रिटेल कैटेगरी में इस IPO को 47.36 गुना सब्‍सक्राइब किया गया है, 266.21  गुना QIB और 226.44 गुना NII ने सब्‍सक्राइब किया है. 

Advertisement

460 करोड़ का साइज 
GNG Electronics IPO का बुक वैल्‍यू ₹460.43 करोड़ का है. इसके जरिए कुल 1.69 करोड़ फ्रेश शेयर ₹400 करोड़ रुपये और ओएफएस के 0.26 करोड़ शेयर ₹60.44 करोड़ की वैल्‍यू के जारी किए गए हैं. GNG Electronics के आईपीओ की बोली 23 जुलाई से शुरू हुआ था और 25 जुलाई को बंद हो गया. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 28 जुलाई को होगा. शेयरों की लिस्टिंग की बात करें तो यह BSE और NSE पर 30 जुलाई को लिस्‍ट होगा. 

कितना है शेयर प्राइस 
GNG Electronics IPO का प्राइस बैंड 237 रुपये प्रति शेयर है. 1 लॉट में 63 शेयर रखे गए हैं यानी निवेशकों को कम से कम ₹14,175 का निवेश करना था. sNII को कम से कम 14 लॉट और bNII को कम से कम 67 लॉट खरीदने थे. 

Advertisement

जीएमपी काट रहा गदर! 
ग्रे मार्केट में इस कंपनी के आईपीओ शानदार तेजी दिखा रहे हैं. कंपनी के शेयर जबरदस्‍त उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. इसके हर शेयर पर 100 रुपये की प्रॉफिट दिखा रहा है, जो प्राइस बैंड की तुलना में 42.19 फीसदी की उछाल है. उम्‍मीद है कि इस कंपनी के शेयर लिस्टिंग पर निवेशकों को 42 फीसदी का मुनाफा दे सकते हैं. 

गौरतलब है कि मार्केट में उछाल के साथ ही मेनबोर्ड आईपीओ की संख्‍या में तेजी आ रही है. पिछले कुछ महीने में एक के बाद एक कई अच्‍छी कंपनियों के आईपीओ लिस्‍ट हुुए हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को शानदार प्रॉफिट दिया है. 

(नोट- किसी भी शेयर या आईपीओ में पैसा लगाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement