Gautam Adani India Plan: चीन तेजी से बढ़ रहा था आगे, फिर गौतम अडानी ने बनाया भारत के लिए ये प्लान!

Gautam Adani Interview: 60 वर्षीय गौतम अडानी अपने परिवार में पहली पीढ़ी के कारोबारी हैं और आज वे देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के टाइकून कहे उनका जन्म 1962 में गुजरात के एक छोटे से कस्बे थराड़ में शांति लाल और शांता बेन अडानी के परिवार में हुआ था.

Advertisement
गौतम अडानी (इंडिया टुडे आर्काइव) गौतम अडानी (इंडिया टुडे आर्काइव)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

इंडिया टुडे मैग्जीन ने अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) को newsmaker Of the Year 2022 चुना है. इंडिया टुडे समूह के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग), राज चेंगप्पा को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान और बिजनेस ग्रोथ समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. गौतम अडानी ने बताया कि कैसे उनके भीतर भारत को आगे ले जाने का जज्बा जागा.   

Advertisement

इंडिया टुडे से बातचीत में किया खुलासा
राज चेंगप्पा ने जब उनसे सवाल किया कि आपका समूह किन वजहों से इंफ्रास्ट्रक्चर और नए बिजनेस में विस्तार कर रहा है? तो इसके जवाब मैं Gautam Adani ने कहा कि वह एक बहुत ही सामान्य परिवार में पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि 1970 और 1980 के दशक में हम बिजली, सड़क और पानी की समस्याओं से जूझते रहे. ये वो वक्त था जब भारत में पोर्ट, एयरपोर्ट और अन्य क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) की बहुत कमी थी.

Gautam Adani Newmaker Of The Year 2022

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर फोकस
Gautam Adani ने कहा कि ये ऐसा समय था जब चीन हमसे बहुत आगे निकलने लगा, जो कि हमारे आस-पास ही आजाद हुआ था, जबकि 1990 में वहां औसत आय कम थी. गौतम अडानी ने कहा कि इसलिए मेरे अंदर भारत को आगे ले जाने और इसे और मजबूत करने का जज्बा जागा. खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में. 1991 की शुरुआत में नीति बदलाव ने इंफ्रास्ट्रक्चर में निजी उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बनाने का काम किया. इसी वजह से में हर मौके को देश निर्माण और बेहतर सुविधाओं के लिए इस्तेमाल करता हूं.

Advertisement

परिवार की पहली पीढ़ी के कारोबारी
60 वर्षीय गौतम अडानी अपने परिवार में पहली पीढ़ी के कारोबारी हैं और आज वे देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के टाइकून कहे उनका जन्म 1962 में गुजरात के एक छोटे से कस्बे थराड़ में शांति लाल और शांता बेन अडानी के परिवार में हुआ था. यह एक शुद्ध शाकाहारी जैन वैश्य परिवार था. अडानी कुल 7 भाई बहन हैं. उनके पिता कपड़े का व्यापार करते थे. 

ऐसे शुरू हुआ कारोबारी सफर
गौतम अडानी के सफर की बात करें तो उन्हें महज 16 साल की उम्र में कारोबार में हाथ आजमाने के लिए मुंबई जाना पड़ा था. साल 1978 में वह मुंबई गए और हीरे का कारोबार शुरू किया, लेकिन करीब तीन साल बाद 1981 में वह गुजरात वापस लौट गए और अपने भाई की प्लास्टिक की फैक्ट्री में काम शुरू कर दिया था.

पांच लाख लागत से शुरू की कंपनी
साल 1988 में Gautam Adani ने कमोडिटी का एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट करने वाली कंपनी के रूप में अडानी एक्सपोर्ट्स की शुरुआत की, जिसका बाद में नाम बदलकर अडानी एंटरप्राइजेज कर दिया गया था. अडानी एक्सपोर्ट्स की स्थापना सिर्फ 5 लाख रुपये की पूंजी से की गई थी. अडानी एंटरप्राइजेज को 1994 में शेयर बाजार में लिस्ट कर दिया गया था. आज अडानी की सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement