Swiggy: ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना हुआ महंगा, अब इतने रुपये का लग रहा एक्स्ट्रा चार्ज

Swiggy: कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर तरीके से ऑपरेट करने के लिए ये चार्ज लगाया है. कहा जा रहा है कि Swiggy शेयर मार्केट में उतरने की तैयारियों में जुटी है. इसलिए तमाम तरह की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.

Advertisement
स्विगी लगाने वाली है नया चार्ज. स्विगी लगाने वाली है नया चार्ज.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

अगर आप भी ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं, तो अब आपको अधिक पैसे चुकाने होंगे. फूडटेक की दिग्गज कंपनी स्विगी (Swiggy) ने बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों में दिए जाने वाले फूड ऑर्डर पर दो रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क (Platform Fee) लेना शुरू कर दिया है. यह शुल्क केवल खाने के ऑर्डर पर लगाया जा रहा है. स्विगी के क्विक कॉमर्स वर्टिकल, इंस्टामार्ट पर किए गए ऑर्डर ये चार्ज नहीं लग रहा है. इसके अलावा ये प्लेटफॉर्म शुल्क स्विगी वन यूजर्स पर भी लगाया जा रहा है, जो पेड मेंबरशिप के तहत आते हैं.

Advertisement

प्लेटफॉर्म के ऑपरेशन में मिलेगी मदद

स्विगी के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म शुल्क फूड के ऑर्डर पर मामूली फ्लैट चार्ज है. यह शुल्क हमें अपने प्लेटफॉर्म को ऑपरेट करने और बेहतर बनाने में मदद करता है और एक सहज ऐप अनुभव प्रदान करने के लिए ऐप की सुविधाओं को बढ़ाता है. स्विगी अपने मुनाफे के लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही शेयर मार्केट में एंट्री करने वाली है. इसकी वजह से वो इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रही है.

कंपनी ने बंद कर दिया था ये वर्टिकल

कंपनी ने जनवरी में अपने मीट मार्केटप्लेस वर्टिकल को बंद कर दिया था. इसके बाद रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसस के तहत उसने 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. सॉफ्टबैंक समर्थित फूड डिलीवरी कंपनी ने इस साल मार्च में अपने क्लाउड किचन व्यवसाय को बेच दिया था. क्लाउड किचन ऑपरेटर Kitchens@ ने शेयर स्वैप डील के जरिए स्विगी के एक्सेस किचन बिजनेस का अधिग्रहण किया, जिसमें स्विगी Kitchens@ में एक स्टेकहोल्डर बन गया था.

Advertisement

घट गई थी वैल्यूएशन

स्विगी ने पिछले साल अमेरिका के निवेश फर्म इंवेस्को से लगभग 700 मिलियन डॉलर जुटाए जाने के बाद 'डेकोर्न' का दर्जा हासिल किया था. हालांकि, एक हालिया फाइलिंग से पता चलता है कि इंवेस्को ने स्विगी के वैल्यूएशन को 10.7 बिलियन डॉलर से घटाकर 8 बिलियन डॉलर कर दिया है. डेकाकॉर्न निजी स्वामित्व वाली कंपनियां हैं जिनका मूल्यांकन 10 अरब डॉलर से अधिक है. हालांकि, अभी मुंबई और दिल्ली के यूजर्स को दो रुपये का प्लेटफॉर्म चार्ज नहीं देना होगा.

स्विगी को रोजाना 15 लाख से अधिक ऑनलाइन ऑर्डर मिलते हैं. ऐसे में अगर प्रत्येक ऑर्डर पर दो रुपये के प्लेटफॉर्म शुल्क के हिसाब से देखें, तो रोजाना की कमाई 30 लाख रुपये बैठती है. इस तरह कंपनी हर महीने 9 करोड़ रुपये कमाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement