हर रोज बढ़ रहा है आमिर खान-रणबीर कपूर का पैसा, ये शेयर करा रहा ताबड़तोड़ कमाई, आज भी अपर सर्किट

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान भी Droneacharya Aerial Innovations के शेयरों में अपर सर्किट लगा. इसके शेयर 9.97 फीसदी या 16.55 रुपये की उछाल के साथ 182.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए.

Advertisement
10 दिन में ये शेयर 70 फीसदी चढ़ा 10 दिन में ये शेयर 70 फीसदी चढ़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) केवल फिल्मों से ही नहीं, बल्कि अपने निवेश से भी मोटी कमाई कर रहे हैं. उनके इन्वेस्टमेंट वाला एक शेयर हर रोज उन्हें जोरदार मुनाफा दे रहा है. महज 10 दिनों में ही स्टॉक की कीमत 70 फीसदी तक बढ़ गई है. हम बात कर रहे हैं ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस (Droneacharya Aerial Innovations) के शेयरों की. क्या आपके पोर्टफोलियो में ये शामिल है? 

Advertisement

इश्यू प्राइस से इतना ऊपर कारोबार
स्टॉक मार्केट (Stock Market) में जोरदार प्रीमियम के साथ लिस्ट होने के बाद से ही ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस (Droneacharya Aerial Innovations) का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है. कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस के लगभग 238 फीसदी ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है. बीते 10 दिनों की बात करें तो इसने अपने इन्वेस्टर्स को 70 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस बीच शेयर का सर्किट फिल्टर 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.

आमिर-रणवीर ने खरीदे हैं इतने शेयर
इस कंपनी में अभिनेता अमिर खान (Aamir Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने भी पैसा लगाया हुआ है. ये कंपनी BSE पर लिस्ट है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का IPO आने से पहले ही दोनों अभिनेताओं ने इसमें इन्वेस्ट कर दिया था. DroneAcharya Aerial में आमिर खान ने 25 लाख रुपये का निवेश करते हुए 46,600 शेयर खरीदे थे. जबकि, रणबीर कपूर ने 20 लाख रुपये में 37,200 स्टॉक्स लिए थे. दोनों कलाकारों के साथ ही कंपनी के स्टॉक्स में निवेश करने वाले अन्य निवेशकों को ये शेयर 53.59 रुपये के भाव से मिले थे. 

Advertisement

हर रोज लग रहा अपर सर्किट
आमिर खान और रणबीर कपूर का नाम जुड़ने का असर भी DroneAcharya Aerial के शेयरों पर दिखाई दे रहा है. बीते कुछ दिनों से इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को जहां एक ओर शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ, वहीं दूसरी ओर मार्केट टूटने का प्रभाव इस कंपनी के शेयरों पर दिखाई नहीं दिया. ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस के स्टॉक्स 9.97 फीसदी या 16.55 रुपये की उछाल के साथ 182.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए. 

Sensex-Nifty में गिरावट
गौरतलब है कि शुक्रवार छह जनवरी 2023 को शेयर बाजार (Share Market) के दोनों इंडेक्स ने गिरावट के साथ कारोबार खत्म किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 453 अंक या 0.75 फीसदी फिसलकर 59,900.37 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी (Nifty) इंडेक्स ने 133 अंक या 0.74 फीसदी की गिरावट लेते हुए 17,859.45 के स्तर पर कारोबार क्लोज किया. 

बीते साल 23 दिसंबर को हुई थी लिस्टिंग
बात करें DroneAcharya Aerial के स्टॉक्स की शेयर बाजार लिस्टिंग (Stock Market Listing) की, तो बीते साल 23 दिसंबर 2022 को कंपनी के शेयर मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे. BSE पर इसका लिस्टिंग प्राइस 88 फीसदी प्रीमियम के साथ 102 रुपये था. यहां बता दें कंपनी के शेयर एनएसई पर लिस्ट नहीं हुए थे. अब इसमें आ रही तेजी से न केवल आमिर और रणबीर, बल्कि इन्वेस्ट करने वाले सभी निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई हो रही है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement