शेयर बाजार (Share Market) में सप्ताह के पहले दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला और मार्केट क्लोज होने पर Sensex लाल निशान पर, Nifty-50 हरे निशान पर बंद हुआ. लेकिन, इस बीच सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (Central Depository Services) का शेयर तूफानी तेजी के साथ भागा और कारोबार के दौरान 6 फीसदी तक उछल गया. स्टॉक में आई इस जोरदार तेजी के पीछे कंपनी की ओर से किया गया एक ऐलान है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
शेयर अपने नए ऑल टाइम हाई पर
सीडीएसएल शेयर (CDSL Share) सोमवार को हरे निशान पर खुला था और 2855 रुपये के स्तर से कारोबार शुरू किया था, लेकिन कुछ ही देर के कारोबार में ये 6 फीसदी तक उछलकर 2955 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर जा पहुंचा. हालांकि, ये शुरुआती तेजी मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते कम हो गई. बाजार बंद होने पर सीडीएसएल का शेयर 3.40 फीसदी की बढ़त लेते हुए 2883 रुपये पर क्लोज हुआ.
एक शेयर पर एक स्टॉक फ्री मिलेगा
कंपनी के शेयर में आई जोरदार तेजी के चलते CDSL का मार्केट कैप भी बढ़कर 30130 करोड़ रुपये हो गया है. इस स्टॉक में अचानक ये जोरदार तेजी कंपनी की ओर से आई एक खबर के बाद देखने को मिली है. दरअसल, Central Depository Services के बोर्ड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी शेयर की कि निवेशकों को एक पर एक शेयर बोनस में दिया जाएगा. इसे अप्रूवल मिलने के साथ ही बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड 24 अगस्त की तय की गई है. इस खबर का असर कंपनी के शेयर पर जोरदार तेजी के रूप में दिखाई दिया है.
एक साल में ढाई गुना किया पैसा
सीडीएसएल के शेयर की बीते एक साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो ये अपने निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है. सालभर में इस CDSL Stock ने 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते साल 21 अगस्त 2023 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 1150.35 रुपये थी, जो सोमवार 19 अगस्त को 2955 रुपये के स्तर पर जा पहुंची. इस स्टॉक ने बीते छह महीने में 56 फीसदी का रिटर्न दिया है, तो महज एक महीने में शेयर का भाव 26 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है.
5 साल में 10 गुना हुआ निवेशकों का पैसा
बीते जुलाई 2024 में सीडीएसएल के बोर्ड ने बैठक में कंपनी ने पहली बैर एक शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और अब इसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी गई है. बता दें, कंपनियां अपने फ्री रिजर्व का इस्तेमाल करते हुए बोनस शेयर जारी करती हैं और इससे प्रति शेयर आय यानी EPS के साथ-साथ पेड-अप कैपिटल बढ़ता है. सीडीएसएल कंपनी की स्थापना साल 1999 में की गई थी, जो सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रिक फॉर्म में अपने पास डिपॉजिट करती है. ये पहली ऐसी कंपनी है, जिसने 10 करोड़ Demat Account रजिस्टर किए हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in