पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल से काफी नीचे आ चुके हैं. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex Nifty) अपने ऑल टाइम हाई लेवल से करीब 6 फीसदी तक नीचे आ चुके हैं. मार्केट में गिरावट के साथ ही मिड, स्मॉल कैप शेयरों के अलावा हैवीवेट शेयरों में भी भारी गिरावट आई है. इन्हीं में से एक टाटा का शेयर भी अपने हाई लेवल से काफी गिर चुका है और अब एक्सपर्ट इसपर बुलिश हैं.
Tata का ये शेयर टाटा पावर लिमिटेड है. 27 सितंबर को Tata Power के शेयरों ने अपना ऑल टाइम हाई 494.85 रुपये प्रति शेयर पर था. जहां से ये स्टॉक 11.5 प्रतिशत टूट चुका है. तब से यह शेयर 441.30 रुपये से 436.60 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है. गुरुवार को टाटा पावर के शेयर 0.16 फीसदी गिरकर 437 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक महीने में यह शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है.
1 साल में शानदार रिटर्न
टाटा पावर के 52 सप्ताह का निचला स्तर 230.80 रुपये प्रति शेयर है. ऐसे में यह शेयर अपने निचले स्तर से 89.19% का रिटर्न दे चुका है. इसके एक साल का बीटा 1.5 पर है. चॉइस ब्रोकिंग ने दिवाली पिक्स के लिए इस शेयर को लिस्ट में टॉप पर रखा है. ब्रोकरेज ने कहा, "टाटा पावर एक महत्वपूर्ण मांग क्षेत्र के करीब पहुंच रहा है, जो कि अगर उलटफेर के संकेत मिलते हैं तो खरीद का अवसर प्रदान कर सकता है.
टाटा पावर को लेकर टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज का कहना है कि 400 के स्तर तक इस शेयर में एंटर कर सकते हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि "गिरावट पर खरीद" की रणनीति की सिफारिश की जाती है, जो 500-520 रुपये की अपसाइड रेंज तक जा सकता है. यह दृष्टिकोण लाभ की संभावना प्रदान करता है, चाहे यह शेयर अपने अभी के लेवल से ही क्यों ना नीचे चला जाए. अन्य ब्रोकरेज भी इस शेयर को लेकर आशावादी बने हुए हैं.
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इस शेयर की संभावनाओं को लेकर आशावादी है. इसने कंपनी पर कवरेज शुरू कर दिया है और इसे भारतीय पावर सेक्टर में टॉप पसंद बताया है. ब्रोकरेज फर्म ने 530 रुपये का टारगेट तय किया है और इसे 'खरीदें' रेटिंग दी है.
कंपनी को तगड़ा मुनाफा होने की उम्मीद
टाटा पावर के विविध संचालन और स्केलेबिलिटी टाटा समूह की इस फर्म के लिए खास ड्राइवर हैं. मोतीलाल ओसवाल के नोट के अनुसार, कंपनी बहु-वर्षीय व्यावसायिक परिवर्तन से गुजर रही है, जिसमें वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2027 तक अपने कैपिटल एक्सपेंडेचर का 45% रिन्यूवेएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को आवंटित करने की योजना है. इस रणनीतिक बदलाव से उसी अवधि में मुख्य आय का हिस्सा 40% से बढ़कर 90% होने की उम्मीद है.
नोमुरा ने दिया 560 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा इंडिया ने टाटा पावर के लिए 560 रुपये का टारगेट दिया है. नोमुरा को उम्मीद है कि टाटा पावर के लिए संभावनाएं मजबूत होंगी क्योंकि कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 24-27 के दौरान महत्वपूर्ण EBITDA CAGR हासिल करना है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
aajtak.in