Advertisement

Business News Updates: सेंसेक्स 449 अंकों की उछाल के साथ बंद, चीन की जीडीपी में 4.9% का इजाफा

aajtak.in | 19 अक्टूबर 2020, 10:24 PM IST

अच्छे अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 40,318 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 117 अंकों की तेजी के साथ 11,879 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 448.62 अंकों की उछाल के साथ 40,431.60 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 110.60 अंकों की तेजी के साथ 11,873.05 पर बंद हुआ. सितंबर की तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था में 4.9 फीसदी की बढ़त हुई है. यहां पढ़ें कारोबार जगत की सभी प्रमुख खबरें...

BSE

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 40,318 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 117 अंकों की तेजी के साथ 11,879 पर खुला.

10:24 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए L&T ने लगाई सबसे कम बोली

Posted by :- Amit kumar Dubey

बुलेट ट्रेन के मुंबई-अहमदाबाद प्रोजेक्ट के लिए लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने सबसे कम की बोली लगाई है. अब उम्मीद की जा रही है कि इसी कंपनी को कांट्रैक्ट मिल सकती है. सोमवार को बुलेट ट्रेन से संबंधित निविदा (टेंडर) को खोला था. एलएंडटी के साथ टाटा प्रोजेक्ट-जे कुमार इंफ्रा, एनसीसी-अफकॉस इंफ्रा और इरकॉन इंटरनेशनल-जेएमसी प्रोजेक्ट इंडिया रेस में थे.
 

10:02 PM (5 वर्ष पहले)

वेन्यू की कीमतों में 5 हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी

Posted by :- Amit kumar Dubey

हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. वेन्यू की कीमतों में 5 हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद वेन्यू की शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपये और टॉप-वेरिएंट की कीमत 11.65 लाख रुपये हो गई है.

7:49 PM (5 वर्ष पहले)

आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 1.5 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी

Posted by :- Amit kumar Dubey

किसानों के लिए चलाए गए विशेष किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) अभियान के तहत 1.35 लाख करोड़ रुपये की खर्च सीमा के 1.5 करोड़ केसीसी जारी करने की उपलब्धि हासिल की गई.
 

5:24 PM (5 वर्ष पहले)

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO कल होगा ओपन

Posted by :- Amit kumar Dubey

आईपीओ के लिए यह साल बेहद शानदार रहा है. अब इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO मंगलवार यानी 20 अक्टूबर को ओपन होने जा रहा है. यह इस साल का 12वां IPO होगा. रिटेल निवेशक कल से 22 अक्टूबर तक इस इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO में निवेश कर सकते हैं.
 

Advertisement
3:40 PM (5 वर्ष पहले)

शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 449 अंकों की उछाल के साथ बंद 

Posted by :- Dinesh Agrahari

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार दिन भर हरे निशान में रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 448.62 अंकों की उछाल के साथ 40,431.60 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 110.60 अंकों की तेजी के साथ 11,873.05 पर बंद हुआ. 

3:06 PM (5 वर्ष पहले)

रत्न-आभूषणों के निर्यात में भारी गिरावट 

Posted by :- Dinesh Agrahari

कोरोना संकट की वजह से इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच जेम्स एवं ज्वैलरी के निर्यात में 39.27 फीसदी की भारी गिरावट आई है. इस दौरान सिर्फ 63,339.58 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ. एक साल पहले की इसी अवधि में 1,04,295.97 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था. 

Jewellery
12:49 PM (5 वर्ष पहले)

सन आर्ट रिटेल को खरीदेगा अलीबाबा ग्रुप 

Posted by :- Dinesh Agrahari

चीन का दिग्गज अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग ने चीन के ही हाईपर ऑपेरटर सन आर्ट रिटेल ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि वह सन आर्ट में 3.6 अरब डॉलर का निवेश करेगा. सन आर्ट चीन में 481 हाईपर मार्केट और तीन सुपर मार्केट का संचालन करता है. 

10:42 AM (5 वर्ष पहले)

डीजल-पेट्रोल के दाम में लगातार 17वें दिन कोई बदलाव नहीं

Posted by :- Dinesh Agrahari

सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 17वें दिन, डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. 

Petrol Pump
9:52 AM (5 वर्ष पहले)

सितंबर तिमाही में चीनी की जीडीपी में अनुमान से कम बढ़त 

Posted by :- Dinesh Agrahari

कोरोना संकट के बावजूद सितंबर की तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था में 4.9 फीसदी की बढ़त हुई है. हालांकि जीडीपी में यह बढ़त अनुमान से कम है. रॉयटर्स के पोल में विश्लेषकों ने 5.2 फीसदी बढ़त का अनुमान लगाया था. गौरतलब है कि जून तिमाही में भी चीन की इकोनॉमी में 3.2 फीसदी की बढ़त हुई थी.