Advertisement

Business News in Hindi: नहीं हुई बजट से पहले हलवा सेरेमनी, अनंत नागेश्वरन बने नए मुख्य आर्थिक सलाहकार

aajtak.in | 28 जनवरी 2022, 8:53 PM IST

देश के अगले बजट की तैयारियां जोरों पर हैं. लेकिन इस बार परंपरा में बदलाव करते हुए सरकार ने बजट की छपाई शुरू होने से पहले की जाने वाली हलवा सेरेमनी नहीं की. इसकी जगह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को मिठाई दी गई. वहीं शाम होने तक सरकार ने डॉ. वी. अनंद नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त करने की भी घोषणा कर दी.

बाजार को मिल सकता है सपोर्ट

शेयर मार्केट दो सप्ताह से प्रेशर में हैं. पिछले 9 दिनों में मात्र 2 दिन बाजार बढ़त में बंद हुआ है. शुक्रवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. BSE Sensex 76.71 अंक गिरकर 57,200.23 अंक पर बंद हुआ. जबकि कारोबार समाप्ति पर NSE Nifty 8.20 अंक टूटकर 17,101.95 अंक पर सेटल हुआ. सरकार ने इस बार बजट की छपाई शुरू होने से पहले की जाने वाली हलवा सेरेमनी नहीं की. इसकी जगह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को मिठाई दी गई. वहीं शाम होने तक सरकार ने डॉ. वी.अनंद नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त करने की भी घोषणा कर दी. इसके अलावा Adani Wilmar IPO को लेकर दूसरे दिन भी निवेशकों में कमजोर रुख देखा गया. 

8:53 PM (3 वर्ष पहले)

मार्च में आएगा Oyo IPO

Posted by :- Sharad Agarwal

हॉस्पिटैलिटी यूनिकॉर्न OYO का IPO मार्च में आ सकता है. हमारे सहयोगी प्रकाशन बिजनेस टुडे ने इससे जुड़े शीर्ष सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है. सूत्रों के मुताबिक ओयो को आईपीओ के लिए फरवरी के दूसरे हफ्ते में सेबी से अनुमति मिल सकती है. 

मार्च में आएगा Oyo IPO (Photo : Getty)
7:20 PM (3 वर्ष पहले)

डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार

Posted by :- Sharad Agarwal

सरकार ने डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल तत्काल प्रभाव से शुरू हो गया है. वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट और आर्थिक सर्वेक्षण को पेश किए जाने से पहले नागेश्वरन की नियुक्ति की गई है. इससे पहले वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद में पार्ट-टाइम मेंबर रह चुके हैं. 

6:41 PM (3 वर्ष पहले)

खुशखबरी: साल-2022 में खूब बढ़ेगी सैलरी, इस सेक्टर में काम करने वालों के बल्ले-बल्ले!

Posted by :- Ankit Kumar

अधिकतर कंपनियां इस साल अपने कर्मचारियों के बढ़िया इन्क्रीमेंट की योजना पर काम कर रही है. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियां इस साल कोविड से पहले के स्तर के मुताबिक सैलरी इन्क्रीमेंट दे सकती हैं. रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि कंपनियां इस साल 9.4 फीसदी की औसत दर से सैलरी हाइक दे सकती है. 2021 में कंपनियों ने 8.4 फीसदी का औसत इन्क्रीमेंट दिया था. वहीं, कोविड महामारी आने से पहले 2019 में कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को 9.25 फीसदी का इन्क्रीमेंट दिया था. 

6:14 PM (3 वर्ष पहले)

Adani Wilmar IPO को दूसरे दिन भी कम रिस्पांस

Posted by :- Sharad Agarwal

Adani Wilmar IPO को लेकर बाजार में दूसरे दिन भी धीमा रिस्पांस देखने को मिला. 3,600 करोड़ रुपये का ये आईपीओ गुरुवार को खुला था और शुक्रवार को दूसरे दिन भी इसका रंग फीका दिखा. रिटेल इंवेस्टर्स कैटेगरी में शुक्रवार तक 1.85 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया.
 

कंपनी Fortune ब्रांड नाम से कारोबार करती है
Advertisement
5:03 PM (3 वर्ष पहले)

अगले हफ्ते खुलेगा Manyavar का IPO

Posted by :- Sharad Agarwal

अगले हफ्ते फैशन की दुनिया का जाना-माना नान ‘Manyavar’ की मालिक कंपनी Vedant Fashions Limited का आईपीओ खुलने जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने प्रति शेयर 824 से 866 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी एथनिक वियर कैटेगरी में काम करती है. महिलाओं के लिए कंपनी के पास ‘Mohey’ ब्रांड नाम है.

अगले हफ्ते खुलेगा Manyavar का IPO
4:23 PM (3 वर्ष पहले)

Tesla की भारत में एंट्री पर फंसा पेंच, Elon Musk की नहीं बन रही है सरकार से बात!

Posted by :- Ankit Kumar

Tesla की कारों की डिमांड पूरी दुनिया में है. आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स की वजह से भारत में भी लोग टेस्ला की कारों का बेसब्री से वेट कर रहे हैं. लेकिन टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री में पेंच फंस गया है और सूत्रों की मानें तो Tesla और भारत सरकार के बीच बात नहीं बन पाई है. सूत्रों के अनुसार टैक्स बेनिफिट्स की टेस्ला की मांग को लेकर बहुत अधिक रुचि नहीं दिखा रही है क्योंकि वह कंपनी से भारत में प्रोडक्शन को लेकर कमिटमेंट चाहती है. 

3:41 PM (3 वर्ष पहले)

Air India में पायलट थे राजीव गांधी

Posted by :- Sharad Agarwal

Tata Group के पास वापस पहुंची Air India के इतिहास का एक पन्ना ऐसा है जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी उसके मुलाजिम हुआ करते थे. राजीव गांधी राजनीति में आने से पहले Air India में पायलट थे, उनकी तनख्वाह तब 5,000 रुपये थी. पढ़ें ये विस्तृत रिपोर्ट

राजीव गांधी पायलट के परिधान में
3:36 PM (3 वर्ष पहले)

सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

Posted by :- Sharad Agarwal

शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी है. BSE Sensex 76.71 अंक गिरकर 57,200.23 अंक पर बंद हुआ. जबकि कारोबार समाप्ति पर NSE Nifty 8.20 अंक टूटकर 17,101.95 अंक पर सेटल हुआ. 

सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद
2:46 PM (3 वर्ष पहले)

टाटा फैमिली पर बन रही वेब सीरिज

Posted by :- subhash suman

बिजनेस से जुड़ी कहानियों को स्क्रीन पर लाने में माहिर प्रोडक्शन हाउस Almighty Motion Picture यह तैयारी कर रही है. कंपनी ने हाल ही में टाटा परिवार पर सीनियर जर्नलिस्ट गिरीश कुबेर (Girish Kuber) की किताब के राइट्स को खरीदा है. कुबेर की किताब 'The Tatas: How a family built a Business and a Nation' में टाटा परिवार के 200 साल के इतिहास की जानकारी दी गई है.

Advertisement
2:13 PM (3 वर्ष पहले)

Elon Musk को बड़ा झटका, एक दिन में घट गई 26 बिलियन डॉलर संपत्ति

Posted by :- Ankit Kumar

दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (World's Richest Man Elon Musk) की संपत्ति में गुरुवार को 25.8 बिलियन डॉलर की कमी आई. Bloomberg Billionaires Index के इतिहास में किसी रईस की संपत्ति में एक दिन में यह चौथी सबसे बड़ी गिरावट है. मस्क की कुल संपत्ति (Musk Net Worth) घटकर 216 बिलियन डॉलर पर आ गई है. एक साल में उनकी संपत्ति में करीब 54 बिलियन डॉलर की कमी आई है. 

1:50 PM (3 वर्ष पहले)

SpiceJet को SC से मिली बड़ी राहत

Posted by :- Sharad Agarwal

सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइंस भुगतान विवाद में शुक्रवार को बजट एयरलाइन SpiceJet को बड़ी रिलीफ दी. कोर्ट ने एयरलाइंस को बंद करने के मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ SpiceJet द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले को तीन हफ्ते बाद लिस्ट करने को कहा. SC ने इसके साथ ही एयरलाइन को बंद करने के फैसले पर भी तीन हफ्ते के लिए स्टे लगा दिया है. 

SpiceJet को SC से मिली बड़ी राहत
1:43 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में अब सुपरमार्केट में मिलेगी Wine

Posted by :- Ankit Kumar

महाराष्ट्र में अब किसी भी सुपरमार्केट या वॉक-इन स्टोर से Wine खरीदा जा सकेगा और इसके लिए आपको खास तौर पर Wine की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं होगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता वाली स्टेट कैबिनेट ने गुरुवार को सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर में Wine की बिक्री से जुड़े प्रपोजल को मंजूरी दे दी. वर्तमान में राज्य में फलों, फूलों और शहद से Wine का उत्पादन किया जाता है. इस फैसले से वाइन बनाने वाली छोटी कंपनियों और राज्य के किसानों को फायदा होने का अनुमान है.

1:21 PM (3 वर्ष पहले)

31 मार्च से पहले एलआईसी आईपीओ की लॉन्चिंग

Posted by :- subhash suman

देश का सबसे बड़ा आईपीओ (Biggest IPO) जल्दी ही शेयर बाजार के दरवाजे पर दस्तक देने वाला है. सरकार हर हाल में मार्च तक देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का आईपीओ लाने की तैयारी में है. DIPAM सचिव पहले ही साफ कर चुके हैं कि 31 मार्च से पहले इसे लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार ने इस कारण बाजार नियामक सेबी (SEBI) को तेजी से प्रक्रिया पूरी करने को कहा है.

10:53 AM (3 वर्ष पहले)

Airtel में निवेश करेगी Google

Posted by :- subhash suman

भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को गूगल (Google) से भारी-भरकम निवेश मिलने जा रहा है. दोनों कंपनियों ने देश के डिजिटल इकोसिस्टम (Digital Ecosystem) का ग्रोथ तेज करने के लिए एग्रीमेंट किया है. इसके तहत गूगल विभिन्न माध्यमों से भारती एयरटेल में 1 बिलियन डॉलर तक का निवेश करेगी.

Advertisement
10:52 AM (3 वर्ष पहले)

शुरुआती कारोबार में चढ़ा बाजार

Posted by :- subhash suman

सुपर बजट की उम्मीद से इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. बाजार प्री-ओपन से ही ग्रीन में रहने के संकेत दे रहा था. जैसे ही सेशन ओपन हुआ, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़ गया.

8:45 AM (3 वर्ष पहले)

इस बार भी पेपरलेस रहेगा बजट

Posted by :- subhash suman

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस साल भी पेपरलेस बजट ही पेश होगा. कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए इस बार बिना हलवा सेरेमनी के ही बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. अगले सप्ताह मंगलवार यानी 1 फरवरी 2022 को संसद में बजट पेश होने वाला है.

8:45 AM (3 वर्ष पहले)

बाजार को मिल सकता है सपोर्ट

Posted by :- subhash suman

शेयर मार्केट दो सप्ताह से प्रेशर में हैं. पिछले 9 दिनों में मात्र 2 दिन बाजार बढ़त में बंद हुआ है. फेडरल रिजर्व के रेट हाइक के चलते दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली हो रही है. इसी कारण बजट से ठीक पहले भारतीय बाजारों पर भी दबाव बना हुआ है. हालांकि आज बाजार को कुछ सपोर्ट देखने को मिल सकता है. निचले स्तर पर खरीदारी और अच्छे बजट की उम्मीद के अलावा एशियाई बाजारों की तेजी से बाजार को उबरने में मदद मिलने की उम्मीद है.