टू-व्हीलर के ज्यादातर शौकीनों की फेवरेट लिस्ट में बुलेट (Bullet) बाइक का नाम जरूर शामिल होता है, ये लंबे समय से बाइक मार्केट में अलग मुकाम पर काबिज है. अब इसे बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, Eicher Motors ने अपने निवेशकों को हर एक शेयर पर 51 रुपये का जोरदार डिविडेंड देने की घोषणा की है और ये सब चौथी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद किया गया है. यानी कंपनी के प्रॉफिट के साथ ही निवेशकों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है.
मुनाफा 18% और रेवेन्यू में 12% का उछाल
सबसे पहले बात कर लेते हैं Eicher Motors Q4 Results की तो, कंपनी ने टैक्स के बाद अपने कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की है और ये 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 1070 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में आयशर मोटर्स ने 906 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंसोलिडेटेड प्रॉफिट बढ़ने के साथ ही कंपनी के नेट रेवेन्यू में बी 12 फीसदी की तेजी आई है और वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में ये बढ़कर 4,256 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में रेवेन्यू का आंकड़ा 3,804 करोड़ रुपये था.
जबर्दस्त बिक्री से फायदा, अब डिविडेंड का ऐलान
बुलेट बनाने वाली कंपनी को हुए इस फायदे में सबसे बड़ा रोल Bullet Bikes की बिक्री के आंकड़ों में आए उछाल को माना जा रहा है. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान सेल में शानदार 9 फीसदी की बढ़त पाई है, जो बीते वित्त वर्ष 2023 में 8,34,895 इकाइयों से बढ़कर मार्च तिमाही में 9,12,732 इकाई हो गई है. इसके बाद कंपनी की ओर से अपने निवेशकों को भी तोहफा दिया गया है. कंपनी की ओर से चौथी तिमाही के नतीजों की जानकारी शेयर करते हुए कहा गया है कि निवेशकों को हर एक शेयर पर 51 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा.
मार्च महीने में आई थी ये गुड न्यूज
बुलेट मैन्युफैक्चरर कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए ये साल शानदार साबित हो रहा है और कंपनी के लिए एक के बाद एक गुड न्यूज (Good News) का असर शेयरों पर भी देखने को मिला है. चौथी तिमाही के शानदार नतीजों से पहले मार्च 2024 में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग को अपग्रेड (UBS Upgrade Eicher Motors Share) किया था. इसके साथ ही ब्रोकरेज ने इस शेयर की तेजी पर बुलिश होते हुए इसे Buy रेटिंग दते हुए कहा था इस स्टॉक का दाम 5,000 रुपये तक जा सकता है. फिलहाल, Eicher Motors Share इस टारगेट के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है.
₹1 से 4600 रुपये तक का सफर
आयशर मोटर्स के शेयरों में भी शानदार नतीजों का असर सोमवार को देखने को मिल सकता है. बीते सप्ताह के आखिली कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार खत्म होने पर ये 2.32 फीसदी या 101.95 रुपये के इजाफे के साथ 4670 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. ये स्टॉक अपने निवेशकों के लिए पैसों की बारिश करने वाला साबित हुआ है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 1 जनवरी 1999 में इस शेयर की कीमत महज महज 1 रुपये थी और तब से अब तक इसमें 4669 रुपये का उछाल आ चुका है.
चार साल में 4 गुना किया पैसा
इस कंपनी कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसकी बीते पांच साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो पिछले एक साल में इसने करीब 30 फीसदी, तो वहीं बीते 5 साल में 123 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं खास बात ये है कि चार साल के भीतर ही इस कंपनी का शेयर अपने निवेशकों के लिए Multibagger Stock साबित हुआ है और निवेशकों के पैसे को करीब चार गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है. दरअसल, अप्रैल 2020 में इस शेयर की कीमत 1268 रुपये पर थी, जो 4700 के आस-पास है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in