देश में कोरोना संकट से जहां आम आदमी से लेकर इंडस्ट्री, इकोनॉमी की हालत खराब है, वहीं शेयर बाजार नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड सभी कंपनियों की मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी बाजार पूंजी 3 ट्रिलियन यानी 3 लाख करोड़ डॉलर को पार कर गई है.
सोमवार यानी 24 मई को बीएसई की बाजार पूंजी बढ़कर 218.97 लाख करोड़ रुपये (करीब 3.01 ट्रिलियन डॉलर) तक पहुंच गई. मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में यह 220 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई. सोमवार को सेंसेक्स 111 अंक की तेजी के साथ 50,651 पर बंद हुआ था. मंगलवार को सुबह यह 271 अंकों की उछाल के साथ खुला 50,922.32 पर खुला.
गौरतलब है कि इसके पहले 4 फरवरी, 2021 को बीएइर्स में लिस्टेड कंपनियों की बाजार पूंजी 200 लाख करोड़ रुपये को पार किया था, जब सेंसेक्स ने 50,474 की नई उंचाई हासिल की थी. उस दिन कारोबार के अंत में निवेशकों का वेल्थ 200.11 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.
BSE सीईओ ने बताया
बीएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने सोमवार को ट्वीट कर बताया, 'बीएसई इंडिया में लिस्टेड सभी कंपनियों की बाजार पूंजी पहली बार किसी दिन में 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंची है. यह एक लंबी यात्रा में एक जबरदस्त मील का पत्थर है. बीएसई में रजिस्टर्ड 6.9 करोड़ से ज्यादा निवेशकों, 1400 से ज्यादा ब्रोकर्स, 69,000 से ज्यादा एमएफ डिस्ट्रिब्यूटर्स और 4700 से ज्यादा कंपनियों को बधाई.'
निवेशकों का धन इस साल रिकॉर्ड स्तर पर
इस तरह निवेशकों का धन इस साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. कोरोना संकट में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली के बावजूद बीएसई के मार्केट कैप का यह रिकॉर्ड बना है. डिपॉजिटरी डेटा के मुताबिक इस साल 1 मई से 21 मई के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPIs) ने इक्विटीज से 6,370 करोड़ रुपये बाहर निकाल लिए हैं, जबकि डेट सेगमेंट में 1,926 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
aajtak.in