Reliance Infra Share: कभी 2500 रुपये पर था ये शेयर... टूटकर ₹218 पर आया, अब आई खुशखबरी!

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने एक्‍सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि जून उसका एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कम होकर 69.47 करोड़ रुपये रह गया है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 494.83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

Advertisement
रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर शेयर  रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर शेयर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड के शेयर (Reliance Infra Share) कभी 2500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे, लेकिन आज ये टूटकर 218 रुपये पर आ चुके हैं. कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी का घाटा कम हुआ है. ऐसे में कल यानी शुक्रवार को जब मार्केट ओपन होगा तो इसके शेयर फोकस में रहेंगे. 

Advertisement

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने एक्‍सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि जून उसका एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कम होकर 69.47 करोड़ रुपये रह गया है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 494.83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. बुधवार को रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 218.55 रुपये पर आ गए थे. 

कंपनी का कैसा रहा तिमाही नतीजा? 
Reliance Infra के जून तिमाही नतीजे में घाटा पिछले साल के मुकाबले कम हुआ है.  उसकी कुल आमदनी बढ़कर 7,256.21 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,645.32 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने यह भी बताया कि उसका खर्च जून तिमाही में बढ़कर 6,799.30 करोड़ रुपये हो गया है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,372 करोड़ रुपये था. 

Advertisement

कभी 2500 रुपये था शेयर
Reliance Infra के शेयर जनवरी 2008 में अपने ऑल टाइम हाई लेवल 2500 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो अब 218 रुपये के भाव पर आ चुके हैं. वहां से यह शेयर करीब 92 फीसदी टूटा है. पिछले पांच साल में इस स्‍टॉक में 372 फीसदी की तेजी आई है, जबकि एक साल में यह स्‍टॉक 34 प्रतिशत चढ़ा है. जनवरी से लेकर अभी तक ये शेयर सिर्फ 3 फीसदी ही चढ़ा है. पिछले छह महीने में इसमें 6 प्रतिशत की कमी आई है. एक महीने में रिलायंस इंफ्रा के शेयर 12.43% चढ़े हैं. 

क्‍या करती है कंपनी? 
साल 2008 में आई कंपनी पर संकट के बाद यह शेयर अभी तक उबर नहीं पाया है. कंपनी अभी भी कारोबार तो करती है, लेकिन पहले जैसे इसके पास ऑर्डर नहीं है. यह कंपनी बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement