Alpex IPO Listing: लिस्टिंग के दिन ही इस IPO ने मचाया धमाल, मिनटों में 2.5 लाख की कमाई!

Alpex Solar का IPO 74.52 करोड़ रुपये था और 8 फरवरी 2024 को ओपन हुआ था और 12 फरवरी को बंद हो गया. इस आईपीओ की लिस्टिंग आज हुई है.

Advertisement
इस आईपीओ की शानदार लिस्टिंग इस आईपीओ की शानदार लिस्टिंग

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में एक IPO ने दमदार एंट्री मारी है. लिस्ट होते ही इसके शेयरों ने गजब का रिटर्न दिया है. जिन निवेशकों को भी इस IPO के तहत शेयर अलॉट हुए होंगे, उनका निवेश कुछ ही देर में तीन गुना हो चुका होगा. इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 329 रुपये पर हुई है, जबकि आईपीओ का इश्‍यू प्राइस 115 रुपये था. इस आईपीओ ने अपने इश्‍यू प्राइस से 186 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.  

Advertisement

हम बात कर रहे हैं Alpex Solar की, जिसका IPO 74.52 करोड़ रुपये का 8 फरवरी 2024 को आया था और 12 फरवरी को बंद हो गया. 13 फरवरी को इसके शेयरों का अलॉटमेंट किया गया था और इसकी लिस्टिंग आज यानी 15 फरवरी को हुई है. इस आईपीओ का एक लॉट 1200 शेयरों का था, जिसके लिए रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को 138,000 रुपये का निवेश करना था. 

लिस्टिंग पर 2.5 लाख रुपये की कमाई 
जिस भी निवेशक को इस आईपीओ के शेयर अलॉट हुए होंगे तो लिस्टिंग पर उसे 2.5 लाख रुपये से ज्‍यादा की कमाई हो गई होगी. वहीं निवेश किए गए अमाउंट 138,000 रुपये को भी जोड़ दिया जाए तो उसकी कुल रकम 3 लाख 94 हजार 680 रुपये हो जाएंगे. 

निवेशकों का मिला था जबरदस्‍त रिस्पॉन्‍स 
शेयर बाजार में एंट्री से पहले इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला था. इसे कुल 324.03 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था, जिसमें रिटेल निवेशकों ने 351.89 गुना सब्‍सक्राइब किया था. इसके अलावा, क्‍वालिफाई इंस्टीट्यूशन ने 141.48 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशन बॉयर्स ने 502.31 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

Advertisement

रिटेल निवेशकों के लिए इतने शेयर रिजर्व 
Alpex Solar कंपनी ने IPO के जरिए सेल के लिए कुल 6,480,000 शेयर ऑफर किए थे. इसमें से 1,231,200 शेयर या 19.00% हिस्‍सेदारी QIB के लिए, जबकि 924,000 या 14.26% हिस्‍सेदारी NII और रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए कुल 2,155,200 शेयर या 33.26% हिस्‍सेदारी रिजर्व किए गए थे. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement