पहले ही दिन पैसा डबल... 58 रुपये वाले IPO की ₹110 पर एंट्री, निवेशकों काे बंपर मुनाफा!

NSE के SME पर यह शेयर 90 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ एंट्री ली है. हालांकि लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में तेजी देखी गई और यह शेयर (Aesthetik Engineers Share Price) उछलकर 115.70 रुपये के भाव पर पहुंच गया.

Advertisement
Aesthetik Engineers IPO Aesthetik Engineers IPO

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

शेयर बाजार में आज एक और छोटी कंपनी लिस्‍ट हो चुकी है. इंटीरियर डिजाइन सर्विसेज मुहैया कराने वाली ऐस्थेटिक इंजीनियर्स (Aesthetik Engineers) के शेयरों की आज NSE के SME पर शानदार एंट्री हुई है. इस आईपीओ को लोगों ने 705 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया था. इस IPO का प्राइस बैंड 58 रुपये प्रति शेयर था और इसकी लिस्टिंग 110.20 रुपये पर हुई है. 

Advertisement

NSE के SME पर यह शेयर 90 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ एंट्री ली है. हालांकि लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में तेजी देखी गई और यह शेयर (Aesthetik Engineers Share Price) उछलकर 115.70 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसने आज अपर सर्किट भी लगाया है. इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को आज इस शेयर पर 99.48 फीसदी या डबल मुनाफा मिला है. 

निवेशकों ने जमकर लगाई थी बोली 
ऐस्‍थेटिक इंजीनियर्स का ₹26.47 करोड़ का आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 8 से 12 अगस्‍त तक खुला था. इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला था और ओवरऑल यह 705.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें क्वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने रिजर्व हिस्‍से को 207.31 गुना, नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) ने 1,933.96 गुना और रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने 461.58 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

Advertisement

कहां खर्च होंगे जुटाए हुए पैसे 
फेस वैल्यू की बात करें तो इस आईपीओ का फेस वैल्‍यू 10 रुपये है. इस आईपीओ के तहत 45.64 लाख नए शेयर जारी हुए थे. इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी. 

क्‍या करती है कंपनी? 
साल 2003 में बनी ऐस्‍टेटिक इंजीनियर्स इंटीरियर डिजाइन सर्विसेज मुहैया कराती है. यह कंपनी फेसेड सिस्‍टम, एलुमिनियम के दरवाजे, खिड़कियां, रेलिंग्‍स और सीढ़ियां डिजाइन तैयार करती है. इसके अलावा, यह फाइवर रीइंफोस्‍टर्ड कंक्रीट (GFRC) भी तैयार करती है. कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में नेट प्रॉफिट 346.74 फीसदी उछलकर 5.03 करोड़ रुपये और रेवेन्‍यू 50.64 फीसदी बढ़कर 60.79 करोड़ रुपये हो चुका है. 

(नोट- किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement