अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में बीते तीन कारोबारी दिनों से जारी तूफानी तेजी बुधवार को कायम नहीं रह सकी. शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी स्टॉक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे, लेकिन अचानक कुछ कंपनियों के स्टॉक भरभराकर टूटने लगे. पांच शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. इनमें अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पावर तक शामिल हैं. Adani Enterprises के शेयर तो 8 फीसदी तक टूट गए.
अडानी एंटरप्राइजेज 8% तक टूटा
बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) के शेयर 8 फीसदी की गिरावट के साथ 2425.85 रुपये के स्तर पर आ गए थे. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इसमें कुछ सुधार देखने को मिला और दोपहर 2 बजे पर 5.66% या 149 रुपये की गिरावट के साथ 2,484.65 पर कारोबार कर रहे थे. इस गिरावट के चलते अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 3.15 लाख करोड़ रुपये से कम होकर 2.80 लाख करोड़ रुपये रह गया.
इन शेयरों में भी आई गिरावट
अन्य शेयरों की बात करें तो अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर में लोअर सर्किट लगा और ये 4.99% फिसलकर 464.30 रुपये पर पहुंच गए. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 2.20% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि अडानी पावर (Adani Power) स्टॉक 0.94% टूटकर और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का शेयर 0.99% फिसलकर कारोबार कर रहा था.
मंगलवार को लगा था अपर सर्किट
अडानी के जिन स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है बीते कारोबारी दिन मंगलवार को उनमें रॉकेट सी तेजी दर्ज की गई है. Adani Enterprises का शेयर 14 फीसदी तक चढ़ गया था, तो वहीं Adani Power और Adani Green समेत पांच शेयरों में अपर सर्किट लगा था. शेयरों में तेजी के तलते गौतम अडानी की नेटवर्थ में महज एक दिन में 77,000 करोड़ रुपये का उछाल आया था.
हरे निशान पर कारोबार कर रहे ये स्टॉक
शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी ग्रुप की दूसरी कंपनियों की बात करें तो अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर 5% चढ़कर 796.50 रुपये पर, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के स्टॉक 5% बढ़त के साथ 911.40 रुपये पर, एनडीटीवी (NDTV) के शेयर 4.99% की उछाल के साथ 206.05 रुपये पर, एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) के शेयर 1.68% तेजी लेते हुए 1,788.80 रुपये के लेवल पर और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) 0.87% की बढ़त लेते हुए 423.60 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in