भारत में अरबपतियों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, देश में अरबपतियों की संख्या 350 के पार हो चुकी है. 13 साल में 6 गुना से ज्यादा की ग्रोथ देखी गई है. पिछले 2 सालों से करीब हर हफ्ते एक नया अरबपति बन रहा है, जो अपने आप में एक कमाल की बात है. आज हम भारत के उन 5 युवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 4 अलग-अलग तरह का कारोबार करके अरबपति बन गए और आज ये देश के टॉप-5 युवा अरबपति हैं.
सबसे पहला नाम आता है जेप्टो के फाउंडर्स- कैवल्य वोहरा और आदित पलिचा का. 10 मिनट ग्रॉसरी डिलीवरी के एक आइडिया ने इन्हें आज अरबपति बना दिया है और आज इनकी कंपनी Zepto भारत के कई शहरों में काम करती है. 22 साल के कैवल्य वोहरा की नेटवर्थ 4,480 करोड़ रुपये है. वहीं 23 साल के आदित पलिचा की नेटवर्थ 5,380 करोड़ रुपये है.
रोहन गुप्ता का नाम युवा अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. इनकी उम्र 26 साल है और नेटवर्थ 1,140 करोड़ रुपये है. इनकी कंपनी SG फिनसर्व लिमिटेड एक NBFC कंपनी है, जो डीलर, वितरक, खुदरा विक्रेता, खरीदार को लोन देती है. साथ ही कंपनी के विस्तार के लिए भी फंड जारी करती है और इसके बदले में 10 से 13 फीसदी का ब्याज वसूलती है.
शाश्वत नकरानी का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. 27 साल की उम्र में शाश्वत नकरानी की नेटवर्थ 1,340 करोड़ रुपये है. इनकी कंपनी का नाम 'भारतपे' है, जो ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर कंपनी है. यह UPI के जरिए अलग-अलग क्यूआर कोड पर पेमेंट की सुविधा देती है. साथ ही यह लोन देने का भी काम करती है.
पांचवें नंबर पर त्रिशनीत अरोड़ा का नाम आता है, जिनकी उम्र अभी 30 साल है और इनकी नेटवर्थ 1,820 करोड़ रुपये है. चंडीगढ़ के रहने वाले अरोड़ा की कंपनी Tac Security है, जिसका काम AI पर बेस्ड है. AI की मदद से यह सिस्टम और नेटवर्क में मौजूद कमजोरियों को ढूंढकर फिक्स करता है. साइबर सिक्योरिटी के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइडर भी है और डेटा सिक्योरिटी के लिए भी सर्विस देता है.
छठवें पर नाम Aravind Srinivas का है. ये टॉप 10 युवा अरबपतियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा अमीर हैं. 31 साल के श्रीनिवासन की नेटवर्थ 21,190 करोड़ रुपये है. ये दुनिया के सबसे युवा अमीर अरबपति भी हैं. इनकी कंपनी का नाम Perplexity है, जो एक AI कंपनी है. यह ChatGPT, Grok जैसे आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करती है.