Union Budget 2024: 23 जुलाई यानी कल निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. बजट से 24 घंटे पहले ही शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक Sensex 220 अंक टूटकर 80,390 पर कारोबार कर रहा था, जबकि 50 अंक टूटकर 24,480 लेबल पर था. वहीं बैंक निफ्टी में करीब 100 अंक की गिरावट आई है. BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से सरकारी कंपनियों को छोड़कर बाकी शेयर गिरावट पर थे. कुल 14 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे.
इस बीच, सरकारी कंपनियों के शेयर रॉकेट बने हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बजट सत्र के पहले स्पीच के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम ने आज यानी 22 जुलाई 2023 को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. Economic Survey पेश होने और प्रधानमंत्री के भाषण के बाद शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों के शेयर तेजी से चढ़ गए. डिफेंस सेक्टर से लेकर रिन्यूवेबल एनर्जी सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई.
किन शेयरों में तूफानी तेजी?
डिफेंस सेक्टर की कंपनी Cochin Shipyard के शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर 2,670 रुपये पर थे. HAL के शेयर करीब 4 फीसदी चढ़कर 4975 रुपये पर थे. मझगांव डॉक शिपयार्ड में भी 4 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल देखी गई थी और यह शेयर 5352 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, बीईएल, भारत डॉयनेमिक और अन्य डिफेंस सेक्टर के शेयर तूफानी तेजी पर थे.
रिन्यूवेबल एनर्जी का स्टॉक REC LTD के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी रही और यह 618 रुपये पर था. IREDA के शेयरों में मामूली तेजी देखी गई और यह 272 रुपये पर था. SJVN के शेयर भी करीब 2 फीसदी चढ़े और यह 143 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलवा, अन्य एनर्जी स्टॉक में शानदार तेजी रही.
इन PSU कंपनियों के शेयरों में भी तेजी
NBCC के शेयर करीब 7 फीसदी चढ़कर 184 रुपये पर था. रेल विकास निमग के शेयर 2.25 प्रतिशत चढ़कर 627 रुपये पर थे. BPCL, NTPC, LIC, Canara Bank और IOCL के शेयरों में करीब 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in