वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संसद में आम बजट 2018-19 पेश किया. सरकार के इस आखिरी पूर्ण बजट में कई बातों का ध्यान रखा गया है और हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं की. आइए जानते हैं किस सेक्टर को क्या मिला?
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किसानों और ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए कई ऐलान किए हैं.
इसके अलावा गांवों में एक करोड़ घर बनाने और 600 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की योजना भी बताई.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मौजूदा समय में अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है. देश की अर्थव्यवस्था भ्रष्टाचार के दौर से बाहर निकल चुकी है.
मोदी सरकार ने बजट में देश के 10 करोड़ परिवारों के लिए हर साल 5 लाख रुपये तक के मेडिक्लेम का ऐलान किया. इस योजना में 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.
इस बार सरकार नर्सरी से 12वीं तक शिक्षा नीति पर जोर दे रही है. सरकार ने अब 20 लाख बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सुनिश्चित किया है. वहीं सरकार अब अध्यापकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाएगी और टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
भारतीय रेलवे के लिए 1 लाख 46 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है. इस बार के बजट में भारतीय रेलवे का मॉडर्न करने पर ध्यान दिया गया है. इस बजट में जेटली ने रेलवे को मॉडर्न करने के लिए कई अहम घोषणाएं की.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शिक्षा और रोजगार पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल तक भेजना काफी नहीं है बल्कि की शिक्षा की गुणवत्ता और रोजगारपरक शिक्षा देने की आवश्यता है. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता अब भी चिंता का विषय है.
वहीं इस बार इनकम टैक्स स्लेब में कोई बदलाव नहीं किया है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कई घोषणाएं की है.