बिहार के जमुई जिले से एक मामला सामने आया है जिसमें 24 वर्षीय आयुषी कुमारी ने अपने पति विशाल कुमार दुबे और तीन साल की बेटी को छोड़कर अपने पति के भतीजे सचिन दुबे से शादी कर ली. यह शादी सिकेरिया गांव के मंदिर में हुई है. देखें शादी के बाद महिला क्या बोली.