बिहार के नवादा में दबंगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. महादलितों की पूरी बस्ती धू-धूकर जल गई. पुलिस के मुताबिक 20 से 21 झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं, जबकि पीड़ित कह रहे हैं कि महादलित टोला में जितने झोपड़े थे सब जल गए. देखें वीडियो.