बिहार में बढ़ते अपराध पर सियासी सवालों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोटरों को लुभाने में लगे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि मुख्यमंत्री जल्द ही एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं. इसके तहत बिहार के हर एक परिवार को मुफ्त बिजली देने की तैयारी है. सरकार की योजना के अनुसार, हर परिवार को 100 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी है.