बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि पहले वे जेडीयू के पच्चीस सीट से ज्यादा मिलने पर राजनीतिक सन्यास लेने की बात कहते थे, लेकिन अब उन्होंने कहा कि वे किसी पद पर नहीं हैं, इसलिए इस्तीफा देने की बात निरर्थक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे बिहार छोड़कर नहीं जाएंगे और राजनीति छोड़ भी चुके हैं, लेकिन बिहार के लोगों की बात कहते रहेंगे.