नीतीश कुमार आरजेडी कानून व्यवस्था का उदाहरण दे रहे थे, लेकिन अब उनकी सहयोगी पार्टी एलजेपी राम विलास के सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है. पासवान ने कहा कि "एक के बाद एक हत्याएं हो रही है, बिहार में तो वो चिंता का विषय है." उन्होंने बिहार में हत्याओं की श्रृंखला को स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार का विषय बताया.