बिहार की सियासत में ओवैसी की पार्टी AIMIM को लेकर घमासान जारी है. चुनाव से पहले ओवैसी की पार्टी ने महागठबंधन में शामिल होने की अपील की थी. लालू प्रसाद यादव को पार्टी की ओर से बकायदा चिट्ठी लिखी गई थी. इसके बाद महागठबंधन की ओर से साफ कर दिया गया कि वे ओवैसी की पार्टी को गठबंधन में शामिल नहीं करेंगे.