तेजस्वी यादव ने बिहार में नीतीश कुमार सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने ओबीसी, एससी और एसटी आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग की. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार संविधान के विरोध में काम कर रही है और राज्य में बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा, कहा कि बिहार देश का सबसे गरीब राज्य बन गया है.