नवादा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, बिहार पुलिस परीक्षा देने निकला था घर से

नवादा में अपराधियों ने एक युवक को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक सचिन कुमार बिहार पुलिस परीक्षा देने घर से निकला था. शव मिर्जापुर गांधी नगर के खेत में मिला. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. इलाके में दहशत का माहौल है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

Advertisement
युवक की गोली मारकर हत्या (Photo: Representational) युवक की गोली मारकर हत्या (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नवादा ,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

बिहार के नवादा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के लाइन पार स्थित मिर्जापुर गांधी नगर इलाके की है. युवक की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के डोमन बाग निवासी ब्रह्मदेव महतो के बेटे 22 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है.

परिजनों के अनुसार, सचिन सोमवार को बिहार पुलिस की परीक्षा देने सासाराम जा रहा था. वह सुबह करीब 9 बजे अपने घर से निकला था. लेकिन कुछ घंटों बाद उसका शव मिर्जापुर गांधी नगर के एक खेत में पड़ा मिला. सिर के पीछे गोली मारी गई थी.

Advertisement

22 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या

घटना की सूचना पर नवादा एसपी अभिनव धीमान, डीएसपी हुलास कुमार और नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.

मृतक के चाचा विजय महतो ने बताया कि सचिन का किसी से कोई झगड़ा नहीं था. वह पढ़ाई में अच्छा था और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और सभी संभावित एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. सचिन की मौत से परिवार सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है.

Advertisement

(रिपोर्टर- सुमित भगत)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement