बिहार: मुजफ्फरपुर में ई-रिक्शा में लगी आग, एक महिला की मौत, परिवार के पांच लोग झुलसे

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा में अचानक आग लगने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा दरभंगा हाईवे के गयघाट इलाके में हुआ, जब ई-रिक्शा में बैटरी की खराबी के चलते विस्फोट हो गया. मृतका की पहचान कमरून खातून के रूप में हुई है. सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • मुजफ्फरपुर,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक ई-रिक्शा में अचानक आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और उसके परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा दरभंगा हाईवे पर स्थित गयघाट इलाके के पास उस समय हुआ जब पूरा परिवार एक शादी समारोह से लौट रहा था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान कमरून खातून के रूप में हुई है, जो ई-रिक्शा चला रहे मोहम्मद साजिद हुसैन की मां थीं. हादसे में साजिद हुसैन, उनकी पत्नी यास्मीन, दादी जैनब, नौ वर्षीय बेटा सरफराज और सात वर्षीय बेटी सबीना बुरी तरह झुलस गए हैं. साजिद को सबसे गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी शाहरिया अख्तर ने बताया कि 'चश्मदीदों के अनुसार, ई-रिक्शा की बैटरी में तकनीकी खराबी के चलते अचानक विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा ई-रिक्शा जलकर खाक हो गया.'

कमरून खातून की जली हुई लाश ई-रिक्शा के अंदर से बरामद की गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम इस हादसे की विस्तृत जांच में जुट गई है. यह घटना बैटरी चालित वाहनों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement