बिहार के समस्तीपुर जिले में एक महिला पुलिसकर्मी को उसके बैरक के बाथरूम में लटका हुआ पाया गया. एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. मृतक की पहचान वैशाली जिले की रहने वाली चांदनी कुमारी के रूप में की गई है.
सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ), समस्तीपुर (सदर), संजय कुमार पांडे ने संवाददाताओं को बताया,'चंदानी कुमारी मुसरीघरारी पुलिस स्टेशन की दूसरी मंजिल पर बैरक में रह रही थी. उसके कमरे में आई एक अन्य महिला कांस्टेबल ने बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद पाया. जब अन्य कांस्टेबलों की मदद से दरवाजा खोला गया तो चांदनी बाथरूम के अंदर लटकी हुई पाई गई.''
उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है.उसके मोबाइल फोन और उसकी बैरक से बरामद एक डायरी को जब्त कर लिया गया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है. एसडीपीओ ने कहा, मामले की आगे की जांच की जा रही है.
बता दें कि हफ्ताभर पहले ही राजस्थान के बीकानेर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.सिपाही मीणा ने रूम का गेट अंदर से बंद करने के बाद तार का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. जब उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, तो उसकी पत्नी ने शोर मचाया.
aajtak.in