Bihar Weather: पटना सहित बिहार के इन इलाकों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट, जानिए 7 दिन के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. जानें अपने यहां के मौसम का हाल.

Advertisement
Bihar Weather Forecast Bihar Weather Forecast

aajtak.in

  • पटना,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून (Bihar Monsoon) एक्टिव हो चुका है. इसका प्रभाव पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली चमकने के साथ बारिश का अनुमान जताया है. 30 जून को अधिकतर इलाकों में बारिश के साथ बादल गरजने की संभावना है. तो चलिए जानते हैं आने वाले सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

इन जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी 
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. समस्तीपुर, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय,जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर,बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा , मधुबनी जिले के कुछ भागों में आज हल्के से मध्यम बारिश के साथ बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना है.

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया कि पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम बादल गरजने, बिजली चमकने से साथ बारिश  के साथ तेज हवा (हवा की स्पीड 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक) चलने की संभावना है.



जानें 7 दिन के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, 30 जून को राज्य में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे. 30 जून से 6 जुलाई तक न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है. 30 जून को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.1 जुलाई से 4 जुलाई तक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 5 जुलाई और 6 जुलाई को बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.

मौसम विभाग की सलाह
मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. इस मौसम की अधिक जानकारी के लिए आप मौसम विभाग केन्द्र, पटना की वेबसाइट https://mausam,imd.gov.in/patna पर जाएं. इसके अलावा आप टेलिफोन नंबर 0612-2252356 पर कॉल कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement