बिहार में पुलिस की 'मजबूरी की सवारी'! 112 वाहन को रस्सी से खींचकर लाया थाने, Video

बगहा के रामनगर में पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी मारपीट की सूचना पर जाते समय खराब हो गई. उसे रस्सी से बांधकर दो किलोमीटर दूर थाने तक खींचना पड़ा. यह वीडियो वायरल हो गया है, जिससे पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि ये कोई पहली घटना नहीं है.

Advertisement
वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

बिहार के बगहा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जो राज्य की आपातकालीन पुलिस सेवाओं की खस्ताहाली को उजागर करती है. रामनगर थाना क्षेत्र के नरैनापुर गांव में एक मारपीट की सूचना मिलने के बाद 112 नंबर की पुलिस गाड़ी घटना स्थल पर रवाना हुई थी. लेकिन गांव के पास पहुंचने से पहले ही पुलिस की गाड़ी अचानक खराब हो गई और वहीं रुक गई.

Advertisement

इमरजेंसी सेवा की जिम्मेदारी लिए पुलिसकर्मी उस समय असहाय दिखे जब उन्हें मौके पर पहुंचने के लिए दूसरी 112 वाहन मंगवानी पड़ी. इतना ही नहीं, खराब हो चुकी पुलिस वाहन को रस्सी से बांधकर दूसरी गाड़ी के सहारे करीब दो किलोमीटर तक खींचते हुए थाने लाना पड़ा.

यह भी पढ़ें: बिहार के बगहा में अंधविश्वास का तांडव! मृत बच्चे को जिंदा करने तांत्रिक ने खुदवाई कब्र, फिर...

इस पूरी घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. यह अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की जीप रस्सी से बंधी हुई है और उसे दूसरी गाड़ी खींचकर ले जा रही है. इस दृश्य ने लोगों के बीच सरकारी व्यवस्था को लेकर गुस्से और चिंता की लहर पैदा कर दी है.

Advertisement

देखें वीडियो...

लोगों का कहना है कि ये कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी सरकारी गाड़ियां खराब हो चुकी हैं. लेकिन जब पुलिस जैसी संवेदनशील सेवा की गाड़ी बीच रास्ते में रुक जाए, तो यह न केवल व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है बल्कि आमजन की सुरक्षा पर भी खतरा बन जाता है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement