बिहार के बगहा में अंधविश्वास का तांडव! मृत बच्चे को जिंदा करने तांत्रिक ने खुदवाई कब्र, फिर...

बिहार के बगहा में 12 साल के बच्चे की मौत के बाद एक महिला तांत्रिक के कहने पर कब्र खोदकर शव निकाला गया. तांत्रिक ने बच्चे को जिंदा करने का दावा किया, जिससे गांव में भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर शव दोबारा दफनाया.

Advertisement
कब्र से निकाला शव. कब्र से निकाला शव.

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

बिहार के बगहा अनुमंडल के खैर पोखरा गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार को गांव के 12 वर्षीय संदीप कुमार की खेलते समय चारपाई से गिरने से मौत हो गई थी. परिजन उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुखी परिवार ने बच्चे का अंतिम संस्कार न कर शव को गांव में ही दफना दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अगले दिन (शनिवार को) एक महिला तांत्रिक गांव पहुंची और दावा किया कि वह संदीप को फिर से जीवित कर सकती है. शोक में डूबे परिजन और अंधविश्वास के गिरफ्त में आए ग्रामीणों ने तांत्रिक के कहने पर शव को जमीन से बाहर निकाला. तांत्रिक ने शव के चारों ओर रेखा खींची, अगरबत्तियां जलाईं और मंत्र पढ़ते हुए सरसों के दाने फेंकने लगी.

यह भी पढ़ें: Bihar: बगहा में RJD नेता बेटे ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से निकाला, संपत्ति हड़पने की साजिश

इस घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए. कई लोग पूजा में शामिल हो गए, जबकि कुछ मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. भीड़ इतनी बढ़ गई कि पास की रेलवे लाइन तक पहुंच गई, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई.

Advertisement

सूचना पर पहुंची बगहा पुलिस ने भीड़ को हटाया. फिर तांत्रिक महिला को गिरफ्तार किया और बच्चे के शव को फिर से दफन कराया गया. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया, जिसके बाद हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति शांत है और महिला तांत्रिक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों और अंधविश्वास से बचें और कानून का पालन करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement