Bihar: बेतिया GMCH में प्रसूता की मौत पर बवाल... ब्लड न मिलने से गई जान, परिजनों का हंगामा

बिहार के बेतिया जीएमसीएच में प्रसूता पिंकी देवी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर लापरवाही और ब्लड न उपलब्ध कराने का आरोप लगाकर हंगामा किया. बताया गया कि नॉर्मल डिलीवरी के बाद घर लौटते ही हालत बिगड़ी और दोबारा भर्ती कराने पर भी समय पर ब्लड नहीं मिला. मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

Advertisement
नॉर्मल डिलीवरी के बाद तबीयत बिगड़ी.(Photo: Screengrab) नॉर्मल डिलीवरी के बाद तबीयत बिगड़ी.(Photo: Screengrab)

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

बिहार के बेतिया स्थित जीएमसीएच अस्पताल में एक प्रसूता महिला की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. मृतका की पहचान पिंकी देवी, निवासी टिकुलिया (चनपटिया) के रूप में हुई है. परिवार का आरोप है कि अस्पताल की गंभीर लापरवाही और समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनकी जान चली गई.

परिजनों के मुताबिक वे पिंकी देवी को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर आए थे, जहां नॉर्मल डिलीवरी हुई और डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह ठीक बताते हुए छुट्टी दे दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: बेतिया में ऑरकेस्ट्रा डांसर ने लहराई सिपाही की सरकारी पिस्टल, पुलिस जवान ने भी लगाए ठुमके, Video

नॉर्मल डिलीवरी के बाद तबीयत बिगड़ी

परिवार ने बताया कि घर पहुंचते ही पिंकी देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई. हालत लगातार बिगड़ती देख अगली सुबह उन्हें फिर से जीएमसीएच लाया गया. परिजनों का आरोप है कि महिला के शरीर में खून की भारी कमी थी, लेकिन डॉक्टरों ने न तो पहले इसकी जानकारी दी और न ही तुरंत ब्लड उपलब्ध कराया.

ब्लड की कमी से मौत का आरोप

परिवार का कहना है कि डॉक्टर एक–दो यूनिट ब्लड तक उपलब्ध नहीं करा सके, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजन भड़क उठे और अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू हो गया.

हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई. तनाव बढ़ने पर कई डॉक्टर और नर्स वार्ड से चले गए.

Advertisement

अस्पताल प्रशासन पर सवाल

यह घटना सामने आते ही अस्पताल प्रशासन, डॉक्टरों और स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. परिजनों ने पूरे मामले की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी लापरवाही पहली बार नहीं हुई है और प्रशासन को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए.

मनीष कश्यप ने लगाया जनप्रतिनिधियों पर आरोप

घटना की खबर मिलते ही पत्रकार मनीष कश्यप मृतका के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों का दर्द सुना और इस मामले को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्वास्थ्य विभाग की नाकामी बताया.

कश्यप ने कहा कि परिवार ने विधायक और सांसद दोनों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की. उन्होंने अस्पताल की लापरवाही को सीधी मौत का कारण बताते हुए इशारों में सांसद संजय जायसवाल पर भी निशाना साधा.

परिजन जांच और कार्रवाई की मांग पर अड़े

मनीष कश्यप ने कहा कि एक–दो यूनिट ब्लड तक न मिलना सिस्टम की सबसे बड़ी विफलता है. परिवार और ग्रामीणों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement