बिहार के बेतिया में 14 लाख की लेनदेन बना मौत की वजह, बाप-बेटे ने मिलकर की हत्या

बिहार के बेतिया में पैसे के विवाद में 45 वर्षीय हृदय मिश्र की हत्या कर दी गई. आरोप है कि जयप्रकाश यादव ने कुदाल से हमला किया और उसके बेटे विशाल ने घायल मिश्र को ट्रैक्टर से कुचल दिया. परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम से इनकार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

बिहार के बेतिया जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र स्थित गरभुआ बाबू टोला गांव में रविवार को पैसों के विवाद ने एक भयावह रूप ले लिया. गांव के 45 वर्षीय हृदय मिश्र की हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही जयप्रकाश यादव और उसके बेटे विशाल यादव ने पहले कुदाल से हमला किया और फिर घायल अवस्था में ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक, हृदय मिश्र को जयप्रकाश यादव से करीब 14 लाख रुपए लेने थे, जिसके लिए वह कई बार मांग कर चुके थे. रविवार को दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि जयप्रकाश ने कुदाल से ताबड़तोड़ वार कर दिया. इसके बाद उसका बेटा विशाल मौके पर ट्रैक्टर लेकर आया और घायल हृदय को कुचल दिया.

यह भी पढ़ें: 40 लोगों की भीड़ ने घर पर बोला हमला, पत्थर से बरपाया कहर… बिहार के बेतिया में इंसानियत तार-तार

इससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई. घायल को तत्काल बेतिया जीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन बिफर पड़े और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे. उन्होंने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विवेक दीप ने परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement