40 लोगों की भीड़ ने घर पर बोला हमला, पत्थर से बरपाया कहर… बिहार के बेतिया में इंसानियत तार-तार

बेतिया के कालीबाग थाना क्षेत्र के सोनारपट्टी में जमीन विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि करीब 40-50 लोगों की भीड़ ने एक घर पर हमला कर दिया. उन्होंने घर के अंदर सो रहे मासूम बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग किसी को नहीं बख्शा गया.

Advertisement
40 लोगों की भीड़ ने घर पर बोला हमला 40 लोगों की भीड़ ने घर पर बोला हमला

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया है, बल्कि पुलिसिया लापरवाही की भी पोल खोलकर रख दी है. कालीबाग थाना क्षेत्र के सोनारपट्टी में जमीन विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि करीब 40-50 लोगों की भीड़ ने एक घर पर हमला कर दिया. उन्होंने घर के अंदर सो रहे मासूम बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग- किसी को नहीं बख्शा गया.

Advertisement

ईंट-पत्थर से बरसा कहर, दरवाजे-खिड़कियां तोड़ी 

पीड़ित परिवार के अनुसार अचानक भारी संख्या में लोग लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर लेकर घर में घुस आए. एक महिला उनके सोते हुए बच्चे को जबरन उठाकर ले जाने लगी. विरोध करने पर हमला और तेज हो गया. भीड़ ने न सिर्फ महिलाओं को पीटा, बल्कि घर के दरवाजे-खिड़कियां तोड़ डाले. परिवार किसी तरह दरवाजा बंद कर अंदर छिपे रहे, लेकिन हमलावर लगातार ईंट-पत्थर फेंकते रहे.

पुलिस को कई बार फोन किया, लेकिन… 

इस वारदात की सबसे शर्मनाक बात ये रही कि पीड़ित परिवार ने हमले से पहले और दौरान कई बार पुलिस को फोन कर मदद मांगी, लेकिन हर बार उन्हें बस इंतजार करना पड़ा. हमलावर परिवार पर कहर बरसा रहे थे. सवाल ये है कि जब हमले की आशंका पहले से थी और FIR भी दर्ज हो चुकी थी, तो पुलिस ने कोई सुरक्षात्मक कदम क्यों नहीं उठाया. पीड़ित का कहना है कि इससे पहले 14-15 तारीख की रात भी हमला हो चुका है और तब भी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. उस समय भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने यह भी बताया कि इस हमले में एक युवक अपने साथियों के साथ शामिल था.

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि भीड़ बेरहमी से एक परिवार पर हमला कर रही है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. हालांकि पुलिस के पहुंचते ही हमलावर मौके से भाग निकले.

डर के साये में जी रहा परिवार 

पीड़ित महिला का कहना है कि उन्हें अब विवाद पर किसी फैसले से ज्यादा अपनी सुरक्षा की चिंता है. हमें तो अब जीने से डर लग रहा है. पता नहीं कब फिर हमला हो जाए. पीड़ित महिला का कहना है कि हमने पुलिस से बार-बार मदद मांगी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. अगर वक्त पर पुलिस आ जाती, तो शायद आज हम सुरक्षित महसूस करते. अब हर पल डर लगता है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले कि जांच कर रही है. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई कि जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement