तेजप्रताप और ऐश्वर्या मामले की अगली सुनवाई 21 जून को, आज कोर्ट ने ये कहा

तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे विवाद मामले में सुनवाई की नई तारीख मुकर्रर कर दी है. अब इस मामले की सुनवाई 21 जून को होगी. मामले की सुनवाई के बाद तेजप्रताप के वकील ने कहा कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनवाई के दौरान मौजूद रहने का निर्देश दिया है.

Advertisement
ऐश्वर्या औऱ तेज प्रताप यादव. (फाइल फोटो) ऐश्वर्या औऱ तेज प्रताप यादव. (फाइल फोटो)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे विवाद के मामले में पटना की निचली फैमिली कोर्ट में सुनवाई की नई तारीख मुकर्रर कर दी है. अब इस मामले की सुनवाई 21 जून को होगी. अदालत ने अगली सुनवाई के दौरान तेजप्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय को कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. हालांकि, तेजप्रताप के वकील ने स्पष्ट किया कि उनकी उपस्थिति अनिवार्य नहीं है.

Advertisement

अदालत में सुनवाई के बाद तेजप्रताप यादव के वकील जगन्नाथ सिंह ने बताया कि ये सुनवाई डोमेस्टिक वायलेंस से संबंधित मामले में थी. कोर्ट में समय की मांग की गई थी, जिसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी है. अब इस मामले की सुनवाई 21 जून को होगी.

वकील ने ये भी कहा कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनवाई के दौरान मौजूद रहने का निर्देश दिया है.

वहीं, 21 जून को होने वाली अगली सुनवाई में इस मामले में नए तथ्य सामने आने की संभावना है. यह मामला न केवल व्यक्तिगत स्तर पर, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी चर्चा में है, क्योंकि तेज प्रताप यादव एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. कोर्ट में अगली सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं.

Advertisement

2018 में हुई थी शादी

दरअसल, तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी मई 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ वक्त बाद ही उनके रिश्ते में तनाव की खबरें सामने आने लगीं. ऐश्वर्या ने तेज प्रताप के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद ये मामला कोर्ट पहुंच गया जो अब अदालत में विचाराधीन है. आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement