बिहार: स्टूडेंट को टीचर की बेटी से हुआ प्यार, मंदिर में कर ली शादी तो मचा बवाल

बिहार के जमुई में छात्र को ट्यूशन पढ़ने के दौरान अपने ही टीचर की बेटी से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद बवाल मच गया और प्रेमी जोड़े ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपने ही परिवार से धमकियां मिल रही हैं. अलग-अलग जाति की होने की वजह से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दोनों ने एसपी से मिलकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Advertisement
प्रेमी जोड़े ने लगाई सुरक्षा की गुहार प्रेमी जोड़े ने लगाई सुरक्षा की गुहार

राकेश कुमार सिंह

  • जमुई,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

बिहार के जमुई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक छात्र को ट्यूशन पढ़ने के दौरान अपने ही टीचर की बेटी से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली और अब सुरक्षा दिए जाने की गुहार लगा रहे हैं. 

दरअसल अलीगंज इलाके में ट्यूशन के दौरान शुरू हुई ये प्रेम कहानी आठ साल बाद शादी के मुकाम तक पहुंच गई लेकिन अब यह प्रेमी जोड़ा अपने ही परिवार से जान का खतरा महसूस कर रहा है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

Advertisement

मामले की शुरुआत साल 2017 में हुई, जब अलीगंज बाजार के चाय दुकानदार अनिल राम का बेटा राजीव कुमार ट्यूशन पढ़ने शिक्षक जितेंद्र कुमार पांडेय के घर जाया करता था. वहीं उसकी बेटी गुड़िया से उसकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम हो गया. 

दोनों अलग-अलग जाति से थे, जिससे गुड़िया के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. उन्होंने गुड़िया पर नज़र रखना शुरू कर दिया और उस पर तरह-तरह की पाबंदियां लगा दीं. यहां तक कि उसे प्रताड़ित भी किया जाने लगा.

गुड़िया के अनुसार, उसे खाना तक नहीं दिया जाता था और घर में कैद कर रखा जाता था. उसने बताया कि राजीव उसकी पढ़ाई का सारा खर्च उठाता था और उसका पूरा ख्याल रखता था. प्रताड़ना से तंग आकर दोनों ने 17 मार्च 2025 को देवघर मंदिर में विवाह रचा लिया. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे मामला गरमा गया.

Advertisement

इसके बाद गुड़िया के परिजनों ने प्रेमी राजीव के पिता अनिल राम पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया. राजीव का आरोप है कि पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लेकर छोड़ने के बदले 10,000 की मांग की, जिसे चुकाने के बाद छोड़ा गया.

विवाह के बाद दोनों को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं, जिसके बाद वो पिछले कई दिनों से छुप-छुप कर रह रहे थे. आखिरकार दोनों ने जमुई के एसपी मदन कुमार आनंद से मिलकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई. एसपी के निर्देश पर गुड़िया का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया और कोर्ट के आदेश पर उसे राजीव के परिजनों को सौंप दिया गया. प्रेमी जोड़ा अब प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहा है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement