Bihar: शादी से इनकार पर आशिक ने होटल में प्रेमिका को मारी गोली, खुद ने भी दी जान

रोहतास जिले के सासाराम में प्रेम प्रसंग के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. बलिया निवासी युवक जैकी कुमार उर्फ लड्डू ने नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में प्रेमिका काजल कुमारी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गंभीर रूप से घायल काजल को वाराणसी रेफर किया गया है. पुलिस ने मौके से कट्टा और कारतूस बरामद कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
घायल काजल को वाराणसी रेफर किया गया है.(Photo: Ranjan Kumar/ITG) घायल काजल को वाराणसी रेफर किया गया है.(Photo: Ranjan Kumar/ITG)

रंजन कुमार 

  • रोहतास,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में सोमवार को एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया. नगर थाना क्षेत्र के माईको के पास स्थित आरव बैंक्विट हॉल गेस्ट हाउस के कमरे में युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लकरे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

दरअसल, घटना में घायल युवती की पहचान दलेलगंज मोहल्ला निवासी काजल कुमारी के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में सासाराम सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. मृतक युवक की पहचान बलिया निवासी जैकी कुमार उर्फ लड्डू के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: रोहतास: पारिवारिक विवाद में पत्नी और साले ने युवक को छत से फेंका, कमर टूटी

पुलिस ने बताया कि जैकी और काजल के बीच प्रेम संबंध थे. युवक युवती पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन अंतर्जातीय विवाह के कारण लड़की ने इंकार कर दिया. इसी बात से नाराज होकर जैकी ने गेस्ट हाउस में बुलाकर काजल को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. मौके से कट्टा और कारतूस का खोखा बरामद हुआ है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ-2 दिलीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने होटल का कमरा सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. काजल की मां ने बताया कि उनकी बेटी एक मॉल में काम करती है. कुछ घंटे पहले ही उन्होंने उसे बाजार छोड़ा था, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि गेस्ट हाउस में गोलीबारी की घटना हुई है.

परिजनों का कहना है कि शादी के दबाव और अस्वीकृति के कारण यह घटना हुई. इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना दिया है. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement